विविध भारत

‘पत्रिका 40 अंडर 40’: 22 कैटेगरी में 1 मार्च तक भेज सकते हैं एंट्री

पत्रिका समूह दे रहा है एक सुनहरा मौका, 1 मार्च से पहले भेजें एंट्री।
हर क्षेत्र के महिला-पुरुष पा सकते हैं बड़ी इस सूची में बड़ी उपलब्धि।
40 वर्ष से कम आयु के 40 लोगों की पावर लिस्ट बढ़ाएगी प्रतिष्ठा।

नई दिल्लीFeb 28, 2021 / 01:19 am

अमित कुमार बाजपेयी

Patrika 40 Under 40: Submit your entry in 22 categories till March 1

जयपुर। ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ पावर लिस्ट में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। इसमें 22 तरह की कैटगरी हैं जिनके तहत विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य के बूते आप भी जुड़ सकते हैं। यदि आपने सामाजिक बदलाव और लोगों के जीवन में बेहतरी लाने का व्यापक कार्य किया है और आपकी उम्र 40 वर्ष तक है तो आज ही आवेदन करें।
‘पत्रिका 40 अंडर 40’ से बनेगी नई पहचान

‘पत्रिका 40 अंडर 40’ पावर लिस्ट में शामिल होने से आपकी एक नई और सशक्त पहचान बनेगी। इसके तहत हम चुनेंगे 40 वर्ष तक की आयु वाले ऐसे 40 व्यक्तियों को जिन्होंने अपनी ज्ञान, कला और खूबियों का सकारात्मक इस्तेमाल समाज की बेहतरी व बदलाव के लिए किया है। चयनित शख्सियतों को पत्रिका के प्रिंट व डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश-दुनिया के रीडर्स और यूजर्स के एक बड़े वर्ग तक पहुंचने का मौका भी मिलेगा।
युवा होंगे प्रेरित

पदमश्री से सम्मानित समाजसेवी जनक पलटा मगिलिगन ने कहा कि ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ जैसे सम्मान युवाओं को कर्तव्य निष्ठा की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके अंदर समाज के प्रति जिम्मेवारी को पूरा करने का भाव जगाते हैं। जब ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं तो यह सकारात्मक समाज की ओर हमारा एक कदम है, जिसके अच्छे परिणाम आएंगे।
सराहनीय पहल, दूसरों को भी मिलेगी प्रेरणा

पदमश्री से सम्मानित समाजसेवी जनक पलटा मगिलिगन ने कहा कि ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ जैसे सम्मान युवाओं को कर्तव्य निष्ठा की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके अंदर समाज के प्रति जिम्मेवारी को पूरा करने का भाव जगाते हैं। जब ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं तो यह सकारात्मक समाज की ओर हमारा एक कदम है, जिसके अच्छे परिणाम आएंगे।
ऐसे भेजें एंट्री

राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आवेदक ही अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन patrika.com की ‘पत्रिका कॉन्टेस्ट’ कैटेगरी में जाकर 1 मार्च 2021 तक भेज सकते हैं। यहां ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ से जुड़ी खबरों में आवेदन प्रक्रिया, गूगल फॉर्म का लिंक, कॉन्टेस्ट के नियम व शर्तें भी देख सकते हैं। कॉन्टेस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए 40under40@in.patrika.com ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें। Form

Home / Miscellenous India / ‘पत्रिका 40 अंडर 40’: 22 कैटेगरी में 1 मार्च तक भेज सकते हैं एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.