scriptपत्रिका लाइफलाइन शुरू, लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ले सकेंगे डॉक्टर्स से नि:शुल्क परामर्श | Patrika lifeline begins at Jaipur today, consult doctor during lockdown | Patrika News

पत्रिका लाइफलाइन शुरू, लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ले सकेंगे डॉक्टर्स से नि:शुल्क परामर्श

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2020 11:34:25 am

Submitted by:

Manoj Sharma

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन में जनता हुई घरों में बंद
सेहत संबंधी समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे लोग
पत्रिका लाइफलाइन से घर बैठे ले सकेंगे डॉक्टर से परामर्श

पत्रिका लाइफलाइन आज से जयपुर में शुरू, लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ले सकेंगे डॉक्टर्स से नि:शुल्कपरामर्श

पत्रिका लाइफलाइन आज से जयपुर में शुरू, लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ले सकेंगे डॉक्टर्स से नि:शुल्कपरामर्श

जयपुर। कोरोनावायरस ( coronavirus ) की स्थितियों को देखते हुए लोग सेहत से जुड़ी आम समस्याओं के लिए डॉक्टरों को दिखा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में सेहत से जुड़े सवालों के लिए राजस्थान पत्रिका लाइफलाइन ( Rajasthan Patrika Lifeline ) शुक्रवार से शुरू हुई। इसमें विभिन्न रोगों से जुड़े सवालों पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से आप प्रतिदिन नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। जवाब करीब दो दिन में मिल जाएंगे।
कैसे जुड़े पत्रिका लाइफलाइन से?

पत्रिका में दिए क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्क्रैन कर आप पत्रिका लाइफ लाइन पर पहुंच जाएंगे।

स्टेप-1 ऊपर होम बटन के पास की तीन लाइनों को क्लिक करें।

स्टेप-2 टेक्स्ट कंसल्टेशन वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-3 इसमें संबंधित डॉक्टर का चयन करते हुए अपने सवाल पूछें और सब्मिट करें।

स्टेप-4 इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले कॉलम में आ जाएंगे, जहां आप नाम, उम्र, जेंडर, मोबाइल नंबर भरने के बाद सब्मिट करें। यहां ईमेल आईडी भरना अनिवार्य है।

स्टेप-5 एक ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी पर आएगा। ओटीपी को वेरीफाई करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा।

स्टेप-6 इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर स्वीकृति का मैसेज दिखेगा, जिसका मतलब है कि आपका सवाल डॉक्टर के पास पहुंच गया है।

अब स्क्रॉल करके नीचे आयें और ऐप डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉग इन कर लें।जैसे ही डॉक्टर का जवाब आएगा, इसकी सूचना आपके मोबाइल पर आ जाएगी। इस लाइफलाइन से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो मोबाइल नंबर 7014197654 व 9509907409 या ईमेल आइडी Sunday@in.patrika.com पर संपर्क कर सकते हैं।

इन डॉक्टर्स से पूछ सकते हैं सवाल

हृदय रोग विशेषज्ञ
1. डॉ. हेमंत चतुर्वेदी
2. डॉ. गौरव सिंघल
3. डॉ. अंशु काबरा

प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ
1. डॉ. सुनिला खंडेलवाल
2. डॉ. मेघा शांडिल्य शास्त्री

शिशु रोग विशेषज्ञ
1. डॉ. सुनील दत्त शर्मा
2. डॉ. अतुल गुप्ता

जनरल फिजिशियन
1. डॉ. विनय सोनी
2. डॉ. संकल्प शास्त्री

त्वचा रोग व डर्मेटोलॉजिस्ट
1. डॉ. सविता अग्रवाल

ऑर्थोपेडिक्स-स्पोर्टस मेडिसिन
1. डॉ. आशीष मित्तल
2. डॉ. जितेश जैन
3. डॉ. मिहिर थानवी

न्यूरो फिजिशियन
1. डॉ. आर.के. सुरेका

मैसेज बॉक्स में डॉक्टर को सवाल भेजते हुए मेडिकल हिस्ट्री, लक्षण, जांच, मौजूदा इलाज के बारे में भी लिखें। आपके सवाल इस ऐप से सीधे विशेषज्ञ डॉक्टर के पास पहुंचेंगे और वे इसका जवाब देंगे। यदि मरीज की स्थिति गंभीर है या इमरजेंसी है तो तुरंत किसी इमरजेंसी उपचार सेवा की मदद लें। यह परामर्श मेडिकोलीगल केसों के लिए मान्य नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो