scriptस्कूल में कितने सुरक्षित हैं आपके बच्चे, 6 राज्यों में पत्रिका का बड़ा सर्वे | Patrika News survey on School Safety Rules in 6 State | Patrika News

स्कूल में कितने सुरक्षित हैं आपके बच्चे, 6 राज्यों में पत्रिका का बड़ा सर्वे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2017 04:16:06 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

देश में स्कूलों की सुरक्षा पर पत्रिका न्यूज ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 330 स्कूलों में सबसे बड़ा सर्वे किया

patrika news survey
नई दिल्ली। गुरुग्राम के रेयान स्कूल में मासूम की हत्या के बाद स्कूलों में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बावजूद लापरवाही बरकरार है। देश के छह राज्यों में कराए गए पत्रिका के एक व्यापक सर्वे से पता चला कि ज्यादातर स्कूल बच्चों की सुरक्षा के लिए सीबीएसई की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं।

कहीं कैमरा गायब तो कहीं चारदीवारी
हमने सर्वें में पाया कि कहीं स्कूल में सीसीटीवी नहीं है तो कहीं चारदीवारी गायब। कहीं गार्ड सिर्फ दिखावे के लिए मिले तो कहीं अलार्म सिस्टम था ही नहीं। ज्यादातर स्कूलों में स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन तक नहीं कराया जाता।

330 स्कूलों में सर्वे
यह सर्वे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 330 स्कूलों में किया गया।


यह हैं पत्रिका के पांच सवाल

पत्रिका ने अपने सर्वें में 5 अहम सवालों को आधार बनाया। जिसके परिणाम में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

1. चारदीवारी के सभी गेट पर कम से कम निर्धारित गार्ड तैनात रहते हैं?


2. चारदीवारी सहित सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी की व्यवस्था है?


3. स्कूल बसों की सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों का पालन होता है?

4. बच्चों के स्कूल आने से पहले क्या नियमित रूप से उन सभी स्थानों की सुरक्षाकर्मी जांच करते हैं जहां उन्हें कोई खतरा हो सकता है?


5. सभी स्कूल स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन होता है?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो