scriptकर्मचारियों ने प्रदर्शन कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन | ADM employees assigned to perform memorandum | Patrika News

कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

locationटोंकPublished: Nov 17, 2016 03:36:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

tonk

टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 इसमें बताया कि 15 सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर कर्मचारी सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं।
 इसके बावजूद सरकार निस्तारण नहीं कर रही है। इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है। ऐसे में 15 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन तेज करेंगे। 

उन्होंने कर्मचारियों के लिए समान काम, समान वेतन की नीति लागू करने, केन्द्रीय कर्मचारियों के अनुरूप एरियर व बोनस, ग्रामीण क्षेत्र के कार्मिकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता, संविदा समेत अन्य अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की है।
 ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक रामनारायण चौधरी, जिला मंत्री जसवंतसिंह नरूका, हंसराज चौधरी, रफीकुल्ला खां, नंदकिशोर, कन्हैयालाल मीणा शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो