scriptपेट्रोल-डीजल के भाव घटेः सोशल मीडिया पर यों लिए चटखारे- ‘ये ढाई रुपए का बर्नोल’ | Petrol-Diesel Price cut-Social Media reactions | Patrika News

पेट्रोल-डीजल के भाव घटेः सोशल मीडिया पर यों लिए चटखारे- ‘ये ढाई रुपए का बर्नोल’

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2018 06:25:06 pm

कोई इसे मोदी सरकार की रणनीति बता रहा है तो कोई मूर्ख बनाने वाला कदम करार दे रहा है।

d

पेट्रोल-डीजल पर सोशल मीडिया

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल में कीमतें घटते ही सोशल मीडिया यूजर्स सैर पर निकल पड़े हैं। कोई इसे मोदी सरकार की रणनीति बता रहा है तो कोई मूर्ख बनाने वाला कदम करार दे रहा है। अपने-अपने अंदाज में लोग सरकार के इस फैसले पर अनोखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। पढ़िए कुछ चुनिंदा बातें…
300 फीसदी बढ़ा, डेढ़ रुपया घटा- सिमी पाशा

2014 से अब तक मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में लगभग 300 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब सिर्फ डेढ़ रुपए घटाकर किसको मूर्ख बना रहे हैं।
यह ढाई रुपए का बर्नोल- रोहित सरदाना

जा की रही भावना जैसी, पेट्रोल राहत पाई तिन वैसी!
2.50 रुपए का बरनोल है, जिसको जैसे सूट करे!

विनोद गोयनका ने कहा…

पेट्रोल-डीजल में लगभग पांच रुपए की कटौती से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। इससे कारोबारियों को भी राहत मिलेगी।
सरकार के ही हाथ में है कीमतें- अभिषेक जोशी

सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही घटा देने थे। आज सरकार ने कटौती की है। इससे पता चलता है कि निश्चित तौर पर सरकार ईंधन कीमतों पर नियंत्रण कर सकती है।
10 रुपए बढ़ाकर सिर्फ ढाई रुपए घटाए – आर गुप्ता

क्या मजाक है! पिछले कुछ हफ्तों में 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इनमें से अकेले एक्साइज ड्यूटी में ही 10 रुपए बढ़े हैं। सिर्फ ढाई रुपए घटाए हैं। थोड़ा व्यावहारिक बनिए।
यह बीजेपी की शानदार रणनीति – अमित जायसवाल

एक्साइज में कटौती पेट्रोल-डीजल में राज्यों की हिस्सेदारी को उजागर करने के लिए मोदी सरकार की शानदार रणनीति है। भाजपा शासित राज्यों ने पांच रुपए घटाए हैं। गैर-भाजपा शासित राज्य भी जल्दी घटाएंगे।
चौकीदार के भाषण के लिए घटाए भाव

चुनाव के चलते घटी कीमतें- डीपी अब ईंधन की कीमतें धीरे-धीरे कम होंगी। चौकीदार को भाषण जो देना है- ‘मित्रों… महंगाई घटा या नहीं घटा’

https://twitter.com/hashtag/fuelprices?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नाऊ द सिचुएशन इज- दो और ढाई
https://twitter.com/hashtag/Diesel?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
किसी की भी सरकार हो, नीति यही है- अभिषेक मिश्रा

‘हाल में पीएम ने कहा था पेट्रोल डीजल के दाम सरकार के नियंत्रण में नहीं तो भाई अब कैसे हो गया? चलिए बताता हूं सरकार किसी भी दल की हो, नीति ये है कि चार साल दाम बढ़ेंगे और पांचवें यानी चुनावी साल में दाम कुछ घटेंगे। मित्रों झेलने की आदत डाल लो।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो