scriptपेट्रोल 2.21 रुपए, डीजल 1.79 रुपए महंगा | Petrol Price Hiked By Rs. 2.21 A Litre, Diesel By Rs. 1.79 A Litre | Patrika News

पेट्रोल 2.21 रुपए, डीजल 1.79 रुपए महंगा

Published: Dec 16, 2016 09:17:00 pm

तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपए तथा डीजल के दाम में 1.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है

Petrol Prices

Petrol Prices

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपए तथा डीजल के दाम में 1.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में वैट समेत पेट्रोल 2.84 रुपए तथा डीजल 2.11 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इस प्रकार शुक्रवार आधी रात के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 66.10 रुपए प्रति लीटर की बजाय 68.94 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, डीजल की कीमत 54.57 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56.68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी।

यह पेट्रोल का अगस्त 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। उस समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल का मानक ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पर था। साथ ही डीजल की कीमत भी नवंबर 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है जब ब्रेंट क्रूड की औसत कीमत 75 डॉलर प्रति बैरल रही थी। अभी ब्रेंट क्रूड 54 से 55 डॉलर प्रति बैरल के बीच है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ी है। पिछली समीक्षा में 01 दिसंबर से पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़ाई गई थी जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता किया गया था। इसेस वैट सहित राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 17 पैसे महंगा हो गया था जबकि डीजल के दाम 14 पैसे प्रति लीटर घट गए थे। कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर में) इस प्रकार होगी:- 

पेट्रोल-
महानगर-पुरानी कीमत-नई कीमत 
दिल्ली-66.10-68.94 
कोलकाता-68.81-71.50 
मुंबई-72.46-75.27
चेन्नई-65.58-68.41

डीजल-
महानगर-पुरानी कीमत-नई कीमत 
दिल्ली-54.57-56.68 
कोलकाता-56.81-58.92 
मुंबई-60.17-62.40 
चेन्नई-56.10-58.28
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो