scriptफोटोज़: एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो ज़रा संभलकर, इस तरह से हो रहे हैं ATM फ्रॉड | Photos: ATMs are used so be careful this is happening in the ATM fraud | Patrika News

फोटोज़: एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो ज़रा संभलकर, इस तरह से हो रहे हैं ATM फ्रॉड

locationनई दिल्लीPublished: Dec 26, 2017 02:26:26 pm

Submitted by:

Ravi Gupta

हाल में बदमाशों का एटीएम में को हैक करने की एक नई तरकीब वायरल हुई है।

atm
नई दिल्ली। एटीएम यानि ऑटोमेटिड टैलर मशीन जिसे हम आम भाषा में ऑल टाइम मनी बोल देते हैं। एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए कोई भी इंसाऩ कहीं से भी पैसे निकाल सकता है। लेकिन कभी-कभी टेक्नॉलजी आप पर भारी पड़ जाती है। इसकी पीछे जो वजह है वह लोगों द्वारा एटीएम में ठगी करना है। हाल में बदमाशों का एटीएम में को हैक करने की एक नई तरकीब वायरल हुई है। बदमाशों एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करने वाली जगह पर एक सांचा लगाया है। इस सांचे में एक चिप, सेंसर और बैटरी लगी है। जिससे जब आप अपना कार्ड डालते हैं, तो आपके कार्ड की सारी सूचना कॉपी होकर उस चिप में कॉपी हो जाती है। जिससे ठगी करने वाले बदमाश आपके कार्ड की सारी इंफो हैक कर लेते हैं। यही नहीं बदमाशों ने बदमाश एटीएम में अपने खुद के कैमरे भी लगाए हैं। हर एटीएम में कैमरे होते हैं, जिस वजह से लोग शक भी नहीं करते। उस कैमरे की डायरेक्शन ऐसी होती है कि जब आप पासवर्ड डालते हैं तो आसानी से दिख दी जाती है।

ऐसे में एटीएम इस्तेमाल करने से पहले हमेशा देख लेना चाहिए कि जहां कार्ड डाला जा रहा है वह हिस्सा कुछ अलग तो नहीं दिख रहा। इसके अलावा जब कार्ड इस्तेमाल करें तो उसे छिपा कर करें। आसपास किसी अनजान व्यक्ति को दाखिल न होने दें। सुनसान जगहों पर एटीएम इस्तेमाल न करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो