scriptPICS: उत्तराखंड में आसमान से आई आफत, कई मकान ढहे और तैरने लगी गाड़ियां | Patrika News
विविध भारत

PICS: उत्तराखंड में आसमान से आई आफत, कई मकान ढहे और तैरने लगी गाड़ियां

8 Photos
6 years ago
1/8

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रात से हो रही मूसलाधार बारिश में एक मकान गिर गया जिसमें दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

2/8

बारिश इतनी तेज है कि वहां एक शख्स के बहने की खबर है और दो लोगों के घायल होने की भी बात बताई जा रही है।

3/8

शहर में पानी ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसमें कई वाहन भी बह गए हैं।

4/8

कपकोट तहसील में कई पेड़ गिरने से इलाके में बिजली भी गुल रही।

5/8

वहीं सहसपुर में भी एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई। मित्रलोक काॅलोनी में भी एक व्यक्ति के बहने की खबर है।

6/8

कुमाऊं के पिथौरागढ़ में राम गंगा नदी में बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला झूला पुल भी बह गया है। कुमाऊं में भारी बारिश के चलते कई मार्ग भी बंद हो गए हैं।

7/8

दून में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की कहर जारी है। जिससे शहर की सड़कें नालों और समुद्र में तब्दील हो गई हैं। घरों के अंदर भी पानी घुस गया है।

8/8

कुमाऊं के शामा में एक मकान के क्षतिग्रस्त होने से पांच बकरियां जिंदा दफन हो गईं। वहीं कपकोट और हिचौड़ी के बाजार में पानी घुस गया, जिससे वहां की दुकानों को काफी नुकसान हो रहा है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.