scriptनेपाल के पीएम केपी ओली ने 10 लाख कोरोना टीकों के लिए की मोदी सरकार का जताया आभार | PM KP Oli of Nepal expresses gratitude to PM Modi | Patrika News

नेपाल के पीएम केपी ओली ने 10 लाख कोरोना टीकों के लिए की मोदी सरकार का जताया आभार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2021 11:03:47 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

इस सहयोग से पड़ोसी देश नेपाल पूरी तरह से गदगद है।
पीएम केपी ओली ने भारतीय समकक्ष जमकर तारीफ की है।

Nepal kp oli

पीएम केपी ओली

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से भले ही नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी सरकार चीन के इशारों पर नाच रही हो। मगर भारत ने कोविड-19 संकट में सदियों पुराने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा है। पहले पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी सामान देकर साथ निभाया।
फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, 7.0 की तीव्रता मापी गई

वहीं अब कोरोना टीके के 10 लाख डोज दिए हैं। इस सहयोग से पड़ोसी देश नेपाल पूरी तरह से गदगद है। राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पीएम केपी ओली ने भारतीय समकक्ष जमकर तारीफ की है।
केपी ओली ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि ऐसे अहम समय पर जब भारत ने अपने लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है, नेपाल को 10 लाख टीके के उदार अनुदान के लिए वे पीएम मोदी सरकार और भारत के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। एक और ट्वीट में ओली ने लिखा नेपाल एक दोस्ताना पड़ोसी के रुख की सराहना करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो