script

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की मुंडका-बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन मेट्रो, दिल्ली मेट्रो से जुड़ा हरियाणा का तीसरा शहर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2018 10:31:05 am

मुंडका-बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन मेट्रो आज से होगी शुरू, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिखाएंगे हरी झंडी।

metro

पीएम मोदी आज मुंडका-बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, दिल्ली मेट्रो से जुड़ेगा हरियाणा का तीसरा शहर

नई दिल्ली। गेटवे ऑफ हरियाणा कहे जाने वाले बहादुरगढ़ के लिए आज मेट्रो सेवा शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नॉर्थ एवेन्यू से मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन को हर झंडी दिखाई। बहादुरगढ़ शहर के सिटी पार्क पार्किंग स्थल पर उद्घाटन समारोह होगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री, केंद्रीय शहरी और आवास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजू थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली और हरियाणा वासियों को बधाई दी।
https://twitter.com/ANI/status/1010744768987623425?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1010744985568923649?ref_src=twsrc%5Etfw
हरियाणा की तीसरा शहर मेट्रो से जुड़ेगा
ग्रीन लाइन मेट्रो के शुरू होते ही हरियाणा का तीसरा शहर मेट्रो से जुड़ जाएगा। बहादुरगढ़ से पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद दिल्ली मेट्रो से जुड़ चुके हैं। आपको बता दें कि मुंडका से बहादुरगढ़ के बीच 4 स्टेशन दिल्ली में, जबकि 3 बहादुरगढ़ के इलाके में हैं। शाम 4 बजे से सेक्शन आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। यह मेट्रो एनएच 10 रूट से होती हुई आगे जाएगी। दिल्ली में इस मेट्रो के मुंडका, घेवरा, टीकरी कलां और टीकरी बॉर्डर पर स्टेशन होंगे।
26.33 किमी लंबी होगी ग्रीन लाइऩ
मेट्रो प्रबंधन की ओर से बताया गया कि केन्द्रीय आवास, शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में झज्झर जिले में बहादुरगढ़ के सिटी पार्क स्टेशन से मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया जायेगा। 1.2 किलोमीटर लंबी मुंडका-बहादुरगढ़ लाइन वर्तमान में चल रही र्कीति नगर-इंद्रलोक-मुंडका (ग्रीन) लाइन का ही विस्तार है। इसके शुरू होने के बाद पूरी ग्रीन लाइन 26.33 किलोमीटर लंबी हो जाएगी।
50 मिनट में इंद्रलोक से बहादुरगढ़
इस लाइन पर 8 मिनट के अंतराल पर मेट्रो रेल सेवा मुहैया कराने के लिये 20 मेट्रो रेल फेरे लगायेंगी। मेट्रो रेल का यह खंड पूरी तरह से एलेवेटिड है और इस पर यात्री इंद्रलोक से 50 मिनट में बहादुरगढ़ सिटी पार्क पहुंच सकेंगे। इस खंड के शुरू हो जाने से ‍दि‍ल्‍ली मेट्रो के मार्ग का विस्‍तार 208 मेट्रो स्‍टेशनों के साथ 288 किमी हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो