विविध भारत

पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, ताज नगरी मेट्रो से जुड़ने वाला यूपी का 7वां शहर

देश के 27 शहरों में जारी है मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम।
मेट्रो रेल सेवा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर हो रहा है।

Dec 07, 2020 / 12:48 pm

Dhirendra

देश के 27 शहरों में जारी है मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। ऐतिहासिक शहर आगरा वालों के लिए इसे पीएम की ओर से सौगात माना जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ताज नगरी मेट्रो रेल सेवा से जुड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सातवां शहर है। उन्होंने कहा कि देश के अलग—अलग शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम जारी है। इस समय देश के 27 शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पर चल रहा है। आज मेट्रो कोच भी देश में बन रहे हैं। हमारा देश मेट्रो रेल सेवा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1335837593624178688?ref_src=twsrc%5Etfw
विकास के लिए साहस का होना भी जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की देश में विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है। उन्होंने कहा कि विकास के बड़े से बड़े सपने को पूरा करने के लिए साहस का होना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी काम जारी है। जरूरत इस बात की है कि सभी लोग मिलकर लोकल को वोकल बनाएं।

Home / Miscellenous India / पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन, ताज नगरी मेट्रो से जुड़ने वाला यूपी का 7वां शहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.