विविध भारत

PM Modi ने संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया, वर्षों से लंबित परियोजनाएं पूरी हुईं

Highlights

ये फ्लैट दिल्ली में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित हैं।
इन 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास किया गया है।

Nov 23, 2020 / 04:18 pm

Mohit Saxena

पीएम नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार की सुबह संसद सदस्यों के लिए दिल्ली के डॉ.बीडी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी थी कि ये फ्लैट दिल्ली में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1330756260275257344?ref_src=twsrc%5Etfw
निर्माण पूरा हो चुका है

आठ पुराने बंगलों का, जो करीब 80 साल से अधिक पुराने थे, इन 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास किया गया है। पीएमओ के अनुसार कोरोना वायरस के प्रभाव के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत और बिना अधिक समय लगाए इन फ्लैटों का निर्माण किया गया है। इसका निर्माण पूरा हो चुका है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से लंबे समय से लंबित मुद्दों का समाधान खोज कर निकाला जाता है,न केवल सांसद निवास, बल्कि कुछ अन्य परियोजनाएं भी थीं जो वर्षों से लंबित थीं।

Home / Miscellenous India / PM Modi ने संसद सदस्यों के लिए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया, वर्षों से लंबित परियोजनाएं पूरी हुईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.