scriptपीएम मोदी ने WHO के महानिदेशक से की बातचीत, संगठन के काम को सराहा | PM Modi interacts with WHO Director General | Patrika News

पीएम मोदी ने WHO के महानिदेशक से की बातचीत, संगठन के काम को सराहा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2020 10:28:20 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

विश्वभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।
डॉ टेड्रोस अलोम घेब्रेयसस के साथ टेलीफोन पर वार्ता की।

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी से लड़ने के लिए डब्ल्यूएचओ की भूमिका को सराहा है। उन्होंने कहा कि संस्था ने इस दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ टेड्रोस अलोम घेब्रेयसस के साथ टेलीफोन पर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने महामारी काल में डब्ल्यूएचओ की भरपूर सराहना की।
ADR की रिपोर्ट का खुलासा: बिहार चुनाव में जीतने वाले 81 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

कोरोना की तीसरी लहर भी देखने को मिल रही

विश्वभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। अमरीका,भारत और ब्रिटेन में मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। कई देशों में तो कोरोना की तीसरी लहर भी देखने को मिल रही है। ऐसे में डब्ल्यूएचओ लगातार लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरुक कर रहा है। कई देशों में पर्याप्त मेडिकल की सविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। यहां पर संगठन अपने प्रयास से सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो