scriptPatrikaNews@2PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपा-बसपा पर निशाना, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Pm modi on sp-bsp,navjot kaur on amrinder singh,auto industry downfall | Patrika News

PatrikaNews@2PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपा-बसपा पर निशाना, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2019 02:01:32 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपा-बसपा पर निशाना
2- सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कांग्रेस को ही घेरा
3- 2019 के चुनाव परिणाम को लेकर राजनाथ सिंह का बयान
4- ममता बनर्जी की तस्वीर वाले विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
5- मोदी को ‘नीच आदमी’ बताने वाले बयान को मणिशंकर अय्यर ने सही ठहराया
6- प्रतिबंधों के दबाव के बीच ईरान के लिए आखिरी उम्मीद बना भारत
7- बालाकोट स्ट्राइक के बाद वायुसेना बड़े सौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी में
8- अमरीका और चीन में आर्थिक युद्ध तेज
9- भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री में 8 साल की सबसे बड़ी गिरावट
10- आईसीसी वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमों के साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रहेगा

news of the Hour

PatrikaNews@2PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपा-बसपा पर निशाना, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार सपा-बसपा पर निशाना

एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे SP-BSP वाले, मेरी जाति गरीबी

हमने जाति पूछ कर घर और शौचालय नहीं बनवाये- पीएम मोदी

मैं वोट भी जाति के नाम पर नहीं मांग रहा हूं- पीएम मोदी
2- सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कांग्रेस को ही घेरा

‘अमरिंदर के कारण सिद्धू से प्रचार नहीं करवा रही कांग्रेस’

कांग्रेस पार्टी को सिद्धू की जरूरत नहीं है- नवजोत कौर

‘अमरिंदर सिंह की वजह से उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिला’
3- 2019 के चुनाव परिणाम को लेकर राजनाथ सिंह का बयान

अबकि बार 2014 से ज्यादा सीटें आ रही हैं- राजनाथ सिंह

जनता मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहती है- राजनाथ सिंह
‘2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कौन है, ये बताएं’

4- ममता बनर्जी की तस्वीर वाले विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को सशर्त जमानत दी
पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है तो माफी मांगे- सुप्रीम कोर्ट

प्रियंका आम नागरिक होती तो मामला अलग होता- सुप्रीम कोर्ट

5- मोदी को ‘नीच आदमी’ बताने वाले बयान को मणिशंकर अय्यर ने सही ठहराया
‘याद है 2017 में मैंने मोदी के बारे में क्‍या कहा था? क्‍या मेरी भविष्‍यवाणी सही नहीं थी?’

अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच किस्‍म का आदमी शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था
आलोचना होने पर अय्यर ने इसे अपनी खराब हिंदी की चूक बताते हुए माफी मांगी थी

6- प्रतिबंधों के दबाव के बीच ईरान के लिए आखिरी उम्मीद बना भारत

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने सुषमा स्वराज से मुलाकात की
‘भारत और ईरान यूएस के प्रतिबंधों और उसके असर पर चर्चा करेंगे’

‘दोनों देश इस बैठक में इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे’

7- बालाकोट स्ट्राइक के बाद वायुसेना बड़े सौदे को अंतिम रूप देने की तैयारी में
114 लड़ाकू विमान खरीदने की शुरुआती निविदा जारी, कई कंपनियां रेस में

लॉकहीड मार्टिन ने भारत के सामने रखा अनोखा प्रस्ताव, कहा-आपको ही देंगे विमान

टाटा ग्रुप के साथ F-21 अत्याधुनिक निर्माण केंद्र की स्थापना करेगी US कंपनी
8- अमरीका और चीन में आर्थिक युद्ध तेज

चीन ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया

अमेरिका और चीन की लड़ाई से भारत को हो सकता है फायदा

चीन से प्लांट हटाकर भारत में लगाने की चर्चा कर रही हैं 200 अमरीकी कंपनियां
9- भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री में 8 साल की सबसे बड़ी गिरावट

पैसेंजर व्हीकल और कारों की बिक्री की वजह से इंडस्‍ट्री को झटका लगा

मारुति ने पिछले तीन महीनों में अपना प्रोडक्शन लगभग 39 फीसदी घटाया
ऑटो इंडस्‍ट्री में नौकरियों पर संकट के बादल मंडराने की संभावना

10- आईसीसी वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमों के साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रहेगा

आईसीसी वर्ल्ड कप को मैच फिक्सिंग से दूर रखने के लिए आईसीसी ने उठाया कदम
हर टीम के साथ अभ्यास मैचों से लेकर टूर्नामेंट के अंत तक साथ रहेगा आईसीसी का अधिकारी

इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारी हर वेन्यू पर तैनात रहते थे

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो