scriptPATRIKA NEWS WRAP: वो खबरें जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर | Pm modi,Rahul gandhi,BJP candidate list,Rss crimnal defermation case | Patrika News

PATRIKA NEWS WRAP: वो खबरें जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2019 08:57:33 am

1- पीएम नरेंद्र मोदी की इंदौर में रैली
2- देहरादून के परेड मैदान से चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी
3- भाजपा जारी कर सकती है अपने 100 उम्मीदवारों की सूची
4- राहुल गांधी के खिलाफ आज सुनवाई
5- RSS द्वारा दायर मानहानि केस में सुनवाई आज
6- पंजाब: रोपड़ में 6 दिवसीय होला मोहल्ला उत्सव आज से शुरू होगा
7- काला हिरण शिकार मामले जोधपुर के सीजेआई कोर्ट में सुनवाई
 
 

patrika newswrap

PATRIKA NEWS WRAP: वो खबरें जिन पर आज दिनभर रहेगी नजर

1- पीएम नरेंद्र मोदी की इंदौर में रैली

लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर में रैली करेंगे

मध्यप्रदेश पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं पीएम मोदी

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हुई थी हार
2- देहरादून के परेड मैदान से चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी

दोपहर 12:00 बजे दिल्ली से पहुंचेंगे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून

12:10 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट से चौपर के द्वारा पहुंचेंगे परेड ग्राउंड
दोपहर 12:15 से 1:30 बजे तक परेड ग्राउंड में जनसभा में करेंगे शिरकत

3- भाजपा आज जारी कर सकती है अपने 100 उम्मीदवारों का नामों की सूची

कर्नाटक की लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची आज जारी होगी
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के प्रत्याशियों की सूची भी जारी होने की संभावना

लिस्ट में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, राधामोहन सिंह के नामों का हो सकता है नाम

4- राहुल गांधी के खिलाफ आज सुनवाई
बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में मामले में होगी सुनवाई

देशद्रोह समेत आईपीसी की कई धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई है

तमन्ना हाशमी ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है
5- RSS द्वारा दायर मानहानि केस में सुनवाई आज

राहुल गांधी के खिलाफ भिवंडी कोर्ट में चल रहा है मामला

राहुल पर आइपीसी की धारा 499 और 500 तहत के तहत चल रहा है मामला
राहुल ने मामले की पहली सुनवाई में खुद को निर्दोष बताया था

6- पंजाब: रोपड़ में 6 दिवसीय होला मोहल्ला उत्सव आज से शुरू होगा

इस वर्ष एसजीपीसी और निहंग सिंघ संगठन अलग-अलग मोहल्ले मनाएंगे
एसजीपीसी 21 मार्च को 5 प्यारों के नेतृत्व में तख्त श्री केसगढ़ साहिब से मोहल्ला मना रही रही हैं

निहंंग सिंघ संगठन पुरा रिवायतों अनुसार 22 मार्च को पूर्णिमा के दिन होला मोहल्ला मनाएंगे
7- काला हिरण शिकार मामले जोधपुर के सीजेआई कोर्ट में सुनवाई

काला हिरण शिकार मामले में आरोपी हैं फिल्म अभिनेता सलमान खान

‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान लगे थे शिकार के आरोप
सलमान खान को कोर्ट ने सुनाई थी पांच साल के कारावास की सज़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो