script

पीएम मोदी बोले, भारत पेरिस समझौते के लक्ष्य पाने की दिशा में उठा रहा है कदम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2020 12:37:41 pm

Submitted by:

Shivani Singh

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में सीओपी13 के प्रतिनिधियों से की बात
भारत तापमान में वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने को लेकर कर रहा है काम

PM modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गांधीनगर में सीओपी13 के प्रतिनिधियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत पेरिस समझौते के लक्ष्य को पाने के लिए काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें

1 अप्रैल से NPR की प्रक्रिया शुरू, सबसे पहले राष्ट्रपति कोविंद का होगा नामांकन

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश उन चुनिंदा देशों में एक है जो तापमान में वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने को लेकर कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जलवायु संबंधी उन सभी कार्यों का समर्थन करता है जो संरक्षण के मूल्यों, टिकाऊ जीवनशैली और हरित विकास मॉडल पर आधारित हों।

https://twitter.com/ANI/status/1229272237745692674?ref_src=twsrc%5Etfw
प्रधानमंत्री ने बताया कि हमने मध्य एशिया हवाई मार्ग में प्रवासी पक्षियों को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर विकास हो। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया के भूभाग का केवल 2.4% है। लेकिन, वैश्विक जैव विविधता में लगभग 8% योगदान देता है।

ट्रेंडिंग वीडियो