script

PatrikaNews@1PM: सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2019 01:05:52 pm

1- सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार
2- कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का विवादित बयान
3- दिल्ली पुलिस को जैश के आतंकी को गिरफ्तार किया
4- IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ
5- जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में चार एनकाउंटर

news Hour

PatrikaNews@1PM: सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

विपक्ष ने एक बार फिर हमारी सेनाओं का अपमान किया है

पीएम मोदी ने सभी भारतीयों से की अपील- पीएम

कहा-विपक्ष से नेताओं से सवाल पूछे जनता- पीएम
130 करोड़ लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे- पीएम

देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा है- पीएम

बयान के बाद सैम पित्रोदा से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को हो सकता है नुकसान
2- कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का विवादित बयान

‘कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे PAK को देना ठीक नहीं’

पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है
मुंबई हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी बताने को गलत करार दिया

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे

इस बड़े हमले के बाद देश में काफी रोष फैल गया था
सरकार पर दबाव था कि वह इस पर अपना जवाब दें

सेना ने पाक सीमा में बालाकोट में घुसकर जैश के ठिकानों को ध्वस्त किया था

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं सैम पित्रोदा
3- दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली

दिल्ली से आतंकवादी संगठन जैश के एक सदस्य सज्जाद खान को गिरफ्तार किया

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से पहले ही सज्जाद भागकर दिल्ली आ गया था
हमले के मास्टर माइंड मुदस्सिर के सम्पर्क में था सज्जाद

जानकारी के मुताबिक सज्जाद खान जम्मू कश्मीर का ही रहने वाला है

सज्जाद को पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमले की साजिश की पूरी जानकारी थी
सज्जाद लगातार पुलावामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर के संपर्क में था

मुदस्सिर हाल ही में एक एनकाउंटर के दौरान मारा गया

4- IMF ने की मोदी सरकार की तारीफ

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक- IMF
‘पिछले पांच साल में भारत की औसत वृद्धि दर करीब सात फीसदी रही है’

भारत ने पिछले वर्षों में कई आर्थ‍िक सुधार किए हैं- IMF

ऊंचे ग्रोथ रेट को बनाए रखने के लिए ज्यादा सुधार करने की जरूरत है- IMF
भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में विस्तार से आकलन अगले महीने होगा

आईएमएफ अगले महीने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक सर्वे जारी करेगा

यह रिपोर्ट विश्व बैंक की बैठक से पहले आ रही है

5- जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में चार एनकाउंटर
टॉप लश्कर कमांडर अली समेत 5 आतंकी ढेर

ताजा एनकाउंटर शोपियां जिले के इमाम साहब में शुरू हुआ है

माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं
बंदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मारे गए हैं

मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अली भाई भी शामिल है

इसी तरह बारामूला जिले में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
इस दौरान एक अधिकारी समेत तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए

ट्रेंडिंग वीडियो