scriptदिल्ली-नोएडा के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो, पीएम मोदी 28 दिसंबर को करेंगे रवाना | PM Modi to flag off the India's first fully automated driverless metro | Patrika News

दिल्ली-नोएडा के बीच चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो, पीएम मोदी 28 दिसंबर को करेंगे रवाना

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2020 12:35:09 am

मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट से लेकर बॉटैनिकल गार्डन के बीच चलेगी।
देश की पहली बिना चालक की ऑटोमेटेड मेट्रो ट्रेन में नहीं होगा कोई ड्राइवर।
28 दिसंबर को ही पीएम मोदी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की भी लॉन्चिंग करेंगे।

PM Modi to flag off the India's first fully automated driverless metro train

PM Modi to flag off the India’s first fully automated driverless metro train

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 दिसंबर को देश की पहली फुली ऑटोमैटिक ड्राइवरलेस (पूर्णता स्वचालित चालक रहित) मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को यह जानकारी सार्वजनिक की।
वाहनों के लिए कलर-कोडेड स्टिकर दिल्ली सरकार का बड़ा घोटाला, कांग्रेस ने दायर की याचिका

डीएमआरसी द्वारा जारी एक बयान में इसके कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि यह मेट्रो ट्रेन 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट, दिल्ली से लेकर बॉटैनिकल गार्डन, नोएडा के बीच चलेगी।
इस तरह डाउनलोड करें CoWIN ऐप और कोरोना वैक्सीन के लिए करें प्री-रजिस्टर

https://twitter.com/ANI/status/1342101441012355072?ref_src=twsrc%5Etfw
डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा है कि इसके साथ ही 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21) के सफर के लिए पूरी तरह से परिचालन योग्य नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की भी लॉन्चिंग करेंगे।
दिल्ली में 51 लाख लोगों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन चालू और इन्हें आएगा एसएमएस

बता दें कि 18 वर्ष पूर्व 25 दिसंबर 2002 को डीएमआरसी ने शाहदरा और तीस हजारी के बीच अपना पहला कॉरिडोर खोला था। अब शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की सेवा के 18 साल पूरे हो जाएंगे।
इस तारीख से राज्य में खुलने जा रहे हैं स्कूल-कॉलेज, विभाग ने जारी की गाइडलाइंस और 50% हाजिरी की अनुमति

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क 285 स्टेशनों के साथ करीब 389 किलोमीटर क्षेत्रफल तक फैला हुआ है। मेट्रो ट्रेन का नेटवर्क अब दिल्ली की सीमाओं को पार करते हुए इससे जुड़े राज्य उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और बल्लभगढ़ तक भी पहुंच चुका है। इस नेटवर्क में विभिन्न दिशाओं में आगे के विस्तार पर भी फिलहाल काम चल रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6112
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो