नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 12:22:13 pm
Prabhanshu Ranjan
Dehradun Anand Vihar Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड को पहले वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। पीएम मोदी ने वर्चुअली देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Dehradun Anand Vihar Vande Bharat Express Train: अब देहरादून से दिल्ली का सफर मात्र चार घंटे 45 मिनट में पूरा होगा। अभी करीब 280 किलोमीटर की इस यात्रा में करीब 5.30 से 6 घंटे का समय लगता था। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है। पीएम मोदी ने इस वर्चुअली उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह दामी देहरादून में मौजूद रहे।