scriptवाराणसी : पीएम मोदी ने 614 करोड़ की 30 योजनाओं का शुभारंभ किया | PM Modi will give many gifts to Varanasi today, will start 614 crore schemes | Patrika News
विविध भारत

वाराणसी : पीएम मोदी ने 614 करोड़ की 30 योजनाओं का शुभारंभ किया

 

संसदीय क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन।
पीएम मोदी ने खुद ट्विट कर दी इसकी जानकारी।

नई दिल्लीNov 09, 2020 / 11:05 am

Dhirendra

modi.png

संसदीय क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 614 करोड़ की 30 परियोजनाओं को शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्विट कर दी थी। ससे वाराणसी में विकास कार्यों में पहले से ज्यादा तेजी आएगी।
https://twitter.com/narendramodi/status/1325430869549436930?ref_src=twsrc%5Etfw
कृषि और पर्यटन पर जोर

पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र की विकास यात्रा को आज और आगे बढ़ाएंगे। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। बता दें कि पीएम ने कल गुजरात में रो-पैक्स फेरी और टर्मिनल का उद्घाटन किया था। शुक्रवार को सूरत के हजीरा बंदरगाह से भावनगर के घोघा बंदरगाह के बीच इसका ट्रायल किया गया था। इस सुविधा के शुरू होने से लोग घोघा से हजीरा तक का सफर जल मार्ग से केवल चार घंटे में पूरा कर सकेंगे।

Home / Miscellenous India / वाराणसी : पीएम मोदी ने 614 करोड़ की 30 योजनाओं का शुभारंभ किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो