scriptपीएम मोदी 30 नवंबर को प्रयागराज वाराणसी सिक्सलेन का करेंगे लोकार्पण | PM Modi will inaugurate Prayagraj Varanasi Sixlane on 30 November | Patrika News

पीएम मोदी 30 नवंबर को प्रयागराज वाराणसी सिक्सलेन का करेंगे लोकार्पण

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2020 10:47:44 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

सिक्सलेन की सौगात के बाद काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पीएम खजूरी में करीब 10 हजार लोगों की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रयागराज वाराणसी सिक्सलेन की सौगात के बाद काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1332705640964210691?ref_src=twsrc%5Etfw
50 किलोमीटर से ज्यादा सड़क मार्ग से यात्रा भी करेंगे
पीएम खजूरी में करीब 10 हजार लोगों की मौजूदगी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राजघाट पर दीपोत्सव में शामिल होंगे। पीएम मोदी की दोनों ही जनसभाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा पीएम वाराणसी में 50 किलोमीटर से ज्यादा सड़क मार्ग से यात्रा भी करेंगे।
सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे

बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को हेलीकाप्टर के जरिए सीधे खजूरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां नेशनल हाइवे-19 हंडिया से राजातालाब खंड के सिक्सलेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम का हेलीकाप्टर डोमरी हेलीपैड पहुंचेगा। वहां से सीधे वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जाकर आधे घंटे तक निरीक्षण करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो