scriptराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने जन्मदिन पर बापू और शास्त्री को किया याद | PM, president, amit shah, rajnath singh pay tribute to Mahatma Gandhi | Patrika News

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई बड़ी हस्तियों ने जन्मदिन पर बापू और शास्त्री को किया याद

Published: Oct 02, 2020 11:04:51 am

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं ने दी उन्हें श्रद्धांजलिराहुल गांधी ने उन्हें स्मरण करते हुए लिखा कि मैं अन्याय के आगे नहीं झुकुंगा।

Mahatma Gandhi

Mahatma Gandhi

आज महात्मा गांधी की जयंती पर देश के गणमान्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’ उन्होंने इस अवसर पर एक वीडियो भी जनता के साथ शेयर किया।
Lebnon और इजरायल विवाद खत्म करने को राजी, अमरीकी मध्यस्थता में बातचीत पर सहमत हुए

16 अक्टूबर से वित्त मंत्रालय बजट पर शुरू करेगा काम, जानें इस बार क्या होगा खास?

https://twitter.com/narendramodi/status/1311843987532050437?ref_src=twsrc%5Etfw
देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजली देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा, “वह बहुत ही विनम्र तथा मजबूत इंसान थे। उन्होंने सादगी में जीवन बिताया तथा देश के हित में काम किया।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1311844355204808704?ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए लिखा, ‘गांधीजी की दी हुई शिक्षाओं की हमें आज ज्यादा जरूरत है। कोरोना महामारी के दौर में हमें उनकी ही तरह दूसरों की स्वार्थरहित सेवा करनी होगी।’

उन्होंने शास्त्री का स्मरण करते हुए उन्हें एक महान नेता बताया तथा उनकी शिक्षाओं को याद किया।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1311854891866882049?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा… मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’
पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी ने उन्हें प्रेरणा देने वाला व्यक्तित्व बताया।

https://twitter.com/hashtag/GandhiJayanti?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गृहमंत्री अमित शाह ने गांधी को स्मरण करते हुए लिखा, ‘गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया। स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है।’
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए लिखा, ‘महात्मा गांधी का जीवन एवं दर्शन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणा है। भारत की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने के साथ-साथ उन्होंने हमें सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वच्छता के विषय में भी नई दृष्टि और दर्शन के बारे में भी जाग्रत किया है। पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी एक ऐसी शख़्सियत थे जिन्होंने सादगी, सरलता, सत्य-निष्ठा एवं सहजता जैसे जीवन मूल्यों को आजीवन जिया। देश के प्रति उनका जो योगदान है वह हम सभी के लिए प्रेरणा है। शास्त्रीजी की जयंती पर मैं उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो