scriptPatrikaNews@11AM: आंधी-तूफान में लोगों की मौत के बाद सियासत, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Politics on thunder deaths,akhilesh yadav,vijay malya,rohit death | Patrika News

PatrikaNews@11AM: आंधी-तूफान में लोगों की मौत के बाद सियासत, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2019 10:57:59 am

Submitted by:

mangal yadav

1- आंधी-तूफान में लोगों की मौत के बाद सियासत
2- आंधी-तूफान से कई राज्यों में भारी तबाही
3- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान
4- आर्थिक भगोड़े विजय माल्या का बड़ा बयान
5- एनडी तिवारी के बेटे रोहित की मौत में नया मोड़
 

news of the Hour

PatrikaNews@11AM: आंधी-तूफान में लोगों की मौत के बाद सियासत, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- आंधी-तूफान में लोगों की मौत के बाद सियासत

‘आंधी-तूफान की वजह से हुए गुजरात में हुए नुकसान पर मैं आहत हूं’

घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से पीड़ितों के लिए मदद का ऐलान किया गया है

मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख रुपये देना का ऐलान किया है

मुजावजे के ऐलान पर मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का पीएम पर वार
मोदी जी, आप देश के पीएम ना कि गुजरात के- पीएम मोदी

एमपी में भी आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है

लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ?-पीएम मोदी
भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बसते हैं

2- आंधी-तूफान से कई राज्यों में भारी तबाही

शहरों में तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे
राजस्थान में आंधी-तूफान की वजह से 9 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में 10 लोगों की जान गई है

पूरे देश में आंधी तूफान के चलते 31 लोगों की मौत हुई

आज भी मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया
राजस्थान के प्रतापगढ़ औऱ झालावाड़ में ज्यादा नुकसान

कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे सड़क पर आ गिरे

3- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान
रोजगार छीनने का रिकॉर्ड बनाएंगे PM मोदी- अखिलेश यादव

‘विकास’ पूछ रहा है : प्रधान जी बहुत ‘उड़ान-उड़ान’ कर रहे थे’

‘जेट एयरवेज को बचाने के लिए हज़ारों कर्मचारियों की आवाज़ क्यों नहीं सुन रहे हैं?’
‘लगता है ये प्रधान जी अपने कार्यकाल में सबसे ज़्यादा लोगों का रोज़गार छीनेंगे’

बुधवार को भी अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा था निशाना

प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री नहीं निकले वो तो प्रचार मंत्री निकले- अखिलेश
प्रधानमंत्री मोदी झूठे वादों का प्रचार करने में लगे रहे- अखिलेश यादव

4- आर्थिक भगोड़े विजय माल्या का बड़ा बयान

सरकारी बैंकों का कर्ज चुकाना चाहता हूं- माल्या

‘मैं सरकारी बैंकों का 100 फीसदी कर्ज चुकाना चाहूता हूं’
‘मीडिया का कहना है कि मुझे U.K से भारत में प्रत्यर्पण को लेकर भय है’

मैं किसी भी तरह से भुगतान करने को तैयार हूं- माल्या

चाहे मैं लंदन में हूं या भारतीय जेल में हूं- माल्या
मेरे द्वारा दिए गए धन को बैंक पहले क्यों नहीं लेते हैं?- माल्या

‘जेट एयरवेज के डूबने पर नरेश गोयल के लिए मेरे मन में सहानभूति’

5- एनडी तिवारी के बेटे रोहित की मौत में नया मोड़
बेटे रोहित की मौत तो नेचुरल हुई है- उज्ज्वला

लेकिन बेटे को मानसिक यातना दी गई- उज्ज्वला

‘जिन्होंने बेटे को अवसाद में डाला, वे उनका नाम जरूर बताएंगी’

उन्होंने कहा कि मन में बहुत सी बातें हैं
‘लेकिन ये बात करने का उचित समय नहीं है, बहुत सी बातें करनी हैं’

रोहित को न्यूरो से संबंधित कोई भी समस्या नहीं थी- उज्ज्वला

‘रोहित शेखर तिवारी का मंगलवार को निधन हो गया था’
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो