विविध भारत

गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए
गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस के बीच द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित पूजा विशेष
गाड़ी दो फेरों में चलाएगी।

Oct 27, 2016 / 11:54 pm

कमल राजपूत

pooja special

लखनऊ। रेलवे प्रशासन आगामी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस के बीच द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित पूजा विशेष गाड़ी दो फेरों में चलाएगी।

गाड़ी संख्या 5031 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर और तीन नवंबर, सोमवार एवं वृहस्पतिवार को गोरखपुर से 12.15 बजे प्रस्थान कर, आनंदनगर से 13.22 बजे, नौगढ़ से 13.50 बजे, बढऩी से 14.40 बजे, तुलसीपुर से 15.17 बजे, बलरामपुर से 16.02 बजे, गोंडा से 17.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 20.15 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.22 बजे, मुरादाबाद से 2.10 बजे तथा गाजियाबाद से 4.35 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 5.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 5032 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित पूजा विषेष गाड़ी एक और चार नवंबर, मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से 7.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 7.52 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.09 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.55 बजे, गोंडा से 19.30 बजे, बलरामपुर से 20.18 बजे, तुलसीपुर से 21.02 बजे, बढऩी से 21.45 बजे, नौगढ़ से 22.24 बजे तथा आनंदनगर से 22.52 बजे छूटकर गोरखपुर 23.45 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित चेयरकार के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के सात, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के चार तथा जनरेटर यान के दो कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

Home / Miscellenous India / गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.