script“लोग क्या करें या क्या न करें, सरकार को बताने की जरूरत नहीं” | Popular businessman Ratan Tata spoken on intolerance | Patrika News

“लोग क्या करें या क्या न करें, सरकार को बताने की जरूरत नहीं”

Published: Jan 27, 2016 11:33:00 am

एक कार्यक्रम में बोल रहे थे टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा, असहिष्णुता को लेकर किए गए सवाल में बोले टाटा

ratan tata

ratan tata

नई दिल्ली। मशहूर भारतीय उद्योगपति रतन टाटा ने ‘असहिष्णुता’ को लेकर चल रही बहस के बीच कहा है कि, “किसी को क्या करना है, उसका फैसला करने की आजादी उसे होनी चाहिए और लोग क्या करें या क्या न करें, यह बताने में सरकार की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। इससे दुनिया में हमारे देश की छवि बेहतर होगी।”

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि, “यदि भारत को अभी और भविष्य में चमकना है तो लोगों को निर्णय करने की आजादी होनी चाहिए। सरकार निगरानी कर सकती है, लेकिन वह यह नहीं बता सकती कि लोग क्या करें।”
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो