scriptअयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- ‘यहां नमाज़ पढ़ना हराम’ | Praying in Ayodhya mosque wrong: Asaduddin Owaisi | Patrika News

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- ‘यहां नमाज़ पढ़ना हराम’

Published: Jan 28, 2021 10:22:13 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि अयोध्‍या के धन्‍नीपुर में 5 एकड़ ज़मीन पर बन रही मस्जिद इस्‍लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है
इस मस्जिद में नमाज पढ़ना ‘हराम’ है

Praying in Ayodhya mosque wrong: Asaduddin Owaisi

Praying in Ayodhya mosque wrong: Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली। नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या के राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था।इसके साथ ही कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में दूसरी जगह पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।वक्फ बोर्ड इस जमीन पर मस्जिद बनवा रही है। अब इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे वक्फ बोर्ड नाराज हो सकता है।

एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि अयोध्‍या के धन्‍नीपुर में 5 एकड़ ज़मीन पर बन रही मस्जिद इस्‍लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसे में इस मस्जिद में नमाज पढ़ना ‘हराम’ मानी जाएगी।इसके साथ ही ऐसी मस्जिद में चंदा देना भी ‘हराम’ है।

ओवैसी का पूर्वांचल दाैराः आजममगढ़ में दूसरी बार आएंगे असदुदीन ओवैसी, पंचायत चुनाव पर होगा बड़ा फैसला

असदुद्दीन ओवैसी गणत्रंत्र दिवस के दिन कर्नाटक के बीदर में ‘सेव कॉन्स्टिट्यूशन-सेव इंडिया’ कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा ‘जो बाबरी मस्जिद के बदले 5 एकड़ ज़मीन पर मस्जिद बनवा रहे हैं, हकीकत में वो मस्जिद नहीं बल्कि ‘मस्जिद-ए-ज़ीरार’ है।’

ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठने वाला कोई बादशाह नहीं है। कई लोग मोदी भक्ति में लीन हैं। ऐसे लोगों को मैं याद दिलाना चाहुंगा कि सावरकर और गोडसे गांधी से डरते थे। अंबेडकर के संविधान ने हमें ताकत दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा- जिसने जय हिंद नारे को गढ़ा वह हैदराबाद का मुसलमान था।

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र से उठाया सवाल, चीन ने अरुणाचल में गांव बसा दिया, पीएम मोदी जवाब दें

बता दें ओवैसी के इस बयान पर मस्जिद ट्रस्‍ट के सचिव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि ओवैसी का बयान राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा बताया है। लोगों को ऐसे लोगों की बातों को अनसुना करना चाहि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो