scriptPatrikaNews@1PM: बीजेपी की TMC नेताओं को पाले में लेने पर नजर, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Priyanka and surjewala meet rahul gandhi | Patrika News

PatrikaNews@1PM: बीजेपी की TMC नेताओं को पाले में लेने पर नजर, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 28, 2019 01:07:27 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- राहुल गांधी से मिलने पहुंची बहन प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला
2- कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी!
3- बीजेपी की TMC नेताओं को पाले में लेने पर नजर
4- महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा, 85.88% छात्र पास
5- राजू श्रीवास्तव से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
6- जहरीली शराब से मरने वालों पर CM योगी ने जताई संवेदना
7- बड़े कर्ज डिफॉल्‍टर की बढ़ेंगी मुश्किलें
8- झारखंड के सरायकेला में IED ब्‍लास्‍ट, 11 जवान घायल
9- क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत अपना दूसरा अभ्यास खेलेगा
10- जापान के कावासाकी में एक शख्स ने किया चाकू से हमला

news of the Hour

PatrikaNews@1PM: बीजेपी की TMC नेताओं को पाले में लेने पर नजर, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- राहुल गांधी से मिलने पहुंची बहन प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के बाद इस्तीफे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

पार्टी नेताओं ने राहुल को इस्तीफा देने से रोकने के लिए पार्टी में पर्याप्त परिवर्तन करने की भी छूट दी है
आज शाम 4 बजे राहुल गांधी ने पार्टी के सीनियर नेताओं की इमर्जेंसी मीटिंग बुलाई है


2- कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी!

कुछ शर्तों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल- सूत्र
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिए नरमी के संकेत- सूत्र

अहमद पटेल, प्रियंका के साथ बैठक के बाद माने राहुल- सूत्र

3- बीजेपी की TMC नेताओं को पाले में लेने पर नजर
मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु समते TMC के 3 विधायक और कई पार्षद थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
कल बीरभूम में बीजेपी की विजय रैली में देसी बम से हमला, दुर्गापुर में टीएमसी दफ्तर में तोड़फोड़

4- महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा, 85.88% छात्र पास

महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट
थर्ड पार्टी वेबसाइट और SMS के जरिए भी रिजल्ट को प्राप्त किया जा सकता है

हालांकि ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट 1 बजे तक अपलोड किया जाएगा

5- राजू श्रीवास्तव से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
आरोपी राहुल सिंह खुद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है

पुलिस के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी

किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी
6- जहरीली शराब से मरने वालों पर CM योगी ने जताई संवेदना

CM योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश

जहरीली शराब पीने से हुई 6 लोगों की मौत

मरने वालों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल
7- बड़े कर्ज डिफॉल्‍टर की बढ़ेंगी मुश्किलें

CIC का आदेश- नाम का खुलासा करे रिजर्व बैंक

लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की अपील पर आदेश दिया

नूतन ठाकुर ने आरटीआई के तहत कर्ज डिफॉल्‍टर्स की जानकारी मांगी थी
8- झारखंड के सरायकेला में IED ब्‍लास्‍ट, 11 जवान घायल

सुरक्षाबलों पर हमला मंगलवार सुबह 4:45 पर सरायकेला में कुछई इलाके में हुआ

हमले में सीआरपीएफ की 209 CoBRA यूनिट के आठ और तीन पुलिस जवान घायल हुए
घायल जवानों को घटनास्‍थल से निकाल कर हेलिकॉप्‍टर के जरिए रांची ले जाया गया है

9- क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत अपना दूसरा अभ्यास खेलेगा

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी
कार्डिक के सोफिया गार्डन में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

पहले अभ्यास मैंच में न्यूजीलैंड से हार गई थी टीम इंडिया

10- जापान के कावासाकी में एक शख्स ने किया चाकू से हमला
बड़े पैमाने पर चाकू से किए गए हमले में 19 लोग घायल

पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया

संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को भी छुरा मारकर घायल किया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो