scriptPatrikaNews@1PM: मोदी के खिलाफ प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव से लेकर, पीएम पर केजरीवाल के तंज तक की 5 बड़ी खबरें | Priyanka Gandhi not contest election kejriwal hit pm modi updates | Patrika News

PatrikaNews@1PM: मोदी के खिलाफ प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव से लेकर, पीएम पर केजरीवाल के तंज तक की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 25, 2019 01:16:42 pm

Submitted by:

Prashant Jha

वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को दिया टिकट
केजरीवाल ने जारी किया घोषणा पत्र
आरजेडी फैमिली पर बरसे पीएम मोदी
CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न पर सुनवाई
श्रीलंका में फिर ब्लास्ट

News Of the hour

PatrikaNews@1PM: मोदी के खिलाफ प्रियंका नहीं लड़ेंगी चुनाव से लेकर, पीएम पर केजरीवाल के तंज तक की 5 बड़ी खबरें

1. वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को दिया टिकट

कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा

2014 में भी अजय राय थे कांग्रेस के उम्मीदवार

प्रियंका गांधी को मोदी के खिलाफ लड़ाने की थी तैयारी
प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने के मूड में थीं

प्रियंका ने कहा था कि राहुल कहेंगे तो लडूंगी चुनाव

राहुल गांधी ने प्रियंका की जगह अजय राय को उतारा

आज वाराणसी में मोदी करेंगे रोड शो
2. दिल्ली में आप ने जारी किया घोषणा पत्र

मोदी और अमित शाह के खिलाफ किसी का भी समर्थन करेंगे- केजरीवाल

आप सातों सीटों पर अकेले लड़ रही चुनाव

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी और शाह पर साधा निशाना
2019 का लोकसभा चुनाव भारत को बचाने का चुनाव-केजरीवाल

भाजपा पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रहा- केजरीवाल

आप की लड़ाई दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की-केजरीवाल

चुनाव में आप और कांग्रेस का नहीं हुआ गठबंधन
3. पीएम मोदी की दरभंगा में चुनावी सभा

ये जो लहर है नए भारत की ललकार है

आपका एक वोट आतंकवाद को खत्म कर सकता है

आपका एक वोट चौकीदार को सशक्त कर सकता है
पूरा हिंदुस्तान चौकीदार है

कुछ लोग टेंडर घोटाले में लगे हुए हैं

लालू की पार्टी आरजेडी पर पीएम मोदी का हमला

शॉपिंग मॉल बनवाने में लगे हुए थे कुछ लोग

4. CJI के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला
सुप्रीम कोर्ट में यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई फिर से शुरू

सीलबंद लिफाफे में सौंपे गए सबूत

वकील उत्सव बैंस ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपे बंद लिफाफे में सबूत

कोर्ट से निलंबित कर्मचारियों ने वकील से संपर्क किया-AG
प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहते थे निलंबित कर्मचारी-AG

चीफ जस्टिस के खिलाफ महिला ने लगाए आरोप

मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन अधिकारियों को किया था तलब

5. श्रीलंका में एक बार फिर बम धमाके की आवाज सुनाई दी
40 किमी पूर्व पुगोड़ा शहर में हुआ विस्फोट

धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

जांच के दौरान हुआ धमाका

रविवार को हुए श्रीलंका धमाके में 300 से ज्यादा की हुई मौत
श्रीलंका हमले की जिम्मेदारी IS ने ली

आत्मघाती हमलों के बाद श्रीलंका में इमरजेंसी लगी

भारत ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो