scriptPatrikaNews@2PM: प्रियंका गांधी का वार- मोदी नेता नहीं, अभिनेता, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Priyanka Gandhi's war-Modi is not leader, actor,Modi says,'Modi | Patrika News

PatrikaNews@2PM: प्रियंका गांधी का वार- मोदी नेता नहीं, अभिनेता, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2019 01:49:17 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- प्रियंका गांधी का वार- मोदी नेता नहीं अभिनेता
2- प्रधानमंत्री मोदी बोले-‘फिर बनेगी मोदी सरकार, अबकी बार 300 पार’
3- गोडसे पर दिए बयानों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सख्त
4- ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका
5- योगी ने कही महागठबंधन में दरार पड़ने की बात
6- घर खरीदने वालों को बड़ी राहत
7- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद
8- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते
9- कोहली-पंत का स्टुअर्ट ब्रॉड ने उड़ाया मजाक
10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम

news of the Hour

PatrikaNews@2PM: प्रियंका गांधी का वार- मोदी नेता नहीं अभिनेता, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- प्रियंका गांधी का वार- मोदी नेता नहीं अभिनेता

‘इससे अच्छा तो अमिताभ बच्चन को ही बना देते PM’

दुनिया का सबसे बड़ा अभिनेता प्रधानमंत्री बना- प्रियंका

बीजेपी का मकसद सत्ता हासिल करना है- प्रियंका गांधी
2- प्रधानमंत्री मोदी बोले-‘फिर बनेगी मोदी सरकार, अबकी बार 300 पार’

‘19 तारीख को जब आप वोट डालेंगे तो इतिहास रच रहे होंगे’

‘आप लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने वाले हैं’
‘इस बार पूरा देश दल के लिए नहीं देश के लिए वोट कर रहा है’

3- गोडसे पर दिए बयानों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सख्त

अनंत हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा के बयान उनके निजी बयान हैं- अमित शाह
अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगेगी- अमित शाह

इन लोगों ने बयान वापस लिए, माफी मांगी- अमित शाह

4- ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव की गिरफ्तारी से हटाई रोक
अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करने के लिए 7 दिन का समय दिया

अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर सीबीआई सात दिन बाद कर सकती है गिरफ्तार

5- योगी ने कही महागठबंधन में दरार पड़ने की बात
यूपी में बीजेपी 74 से ज्यादा सीटें जीतेगी- योगी

मोदी सबसे सक्षम और सबसे ईमानदार- योगी

आजमगढ़ और अमेठी भी बीजेपी जीतेगी- योगी

6- घर खरीदने वालों को बड़ी राहत

‘पजेशन में देरी तो लौटानी होगी रकम’
NCDRCने एक याचिका की सुनवाई करते हुए दिया आदेश

तारीख से एक साल बाद भी पजेशन देने पर लौटानी होगी रकम

7- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद

CEO ने कर्मचारियों को लिखा खत
गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 8 फीसदी तक टूटा

इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो का परिचालन करती है

8- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते

दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कई प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क बढ़ाया
अमेरिका ने मोबाइल कंपनी हुवेई को प्रतिबंधित कर दिया है

राष्‍ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए दुनिया की सबसे बड़ी हुवेई को प्रतिबंधित किया

9- कोहली-पंत का स्टुअर्ट ब्रॉड ने उड़ाया मजाक
बोले- इससे अच्छी एक्टिंग तो बटलर-स्टोक्स कर लेते

हिमालया ड्रग कंपनी ने कोहली और पंत को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर बनाया

हिमालया के लिए इस एड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम

इंडियन पैवेलियन में नज़र आईं कंगना रनौत

आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं

फ्रांस के इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल से शेयर किया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो