scriptपुलवामा अटैक: सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी की बढ़ाई गई सुरक्षा, स्‍थानीय एजेंसियां सतर्क | Pulwama Attack: Increased security world highest patel Unity of Statue | Patrika News
विविध भारत

पुलवामा अटैक: सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी की बढ़ाई गई सुरक्षा, स्‍थानीय एजेंसियां सतर्क

31 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था।

नई दिल्लीFeb 18, 2019 / 10:20 am

Dhirendra

patel

पुलवामा अटैक: सबसे ऊंची प्रमिमा यूनिटी ऑफ स्‍टेच्‍यू की बढ़ाई गई सुरक्षा, स्‍थानीय एजेंसियां सतर्क

नई दिल्‍ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद गुजरात स्थित विश्‍व की सबसे ऊंची सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की प्रतिमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम खतरे की आशंका के मद्देनजर उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक खतरे को देखते हुए स्‍थानीय सतर्कता एजेंसी और पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। बता दें कि पुलवामा में ही गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। उसके बाद से भारत और पाक के बीच तनाव और असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है।
पीएम ने किया था अनावरण
गुजरात में नर्मदा बांध के किनारे बनी ये मूर्ति न सिर्फ विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा है बल्कि सबसे कम टाइम में बनकर तैयार हुई है। इसका अनावरण 31 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है। यह रिकॉर्ड 33 महीने में बनकर तैयार हुआ था। इसे सरदार पटेल मूर्ति या फिर एकता की मूर्ति भी कहा जाता है। पटेल की मूर्ति की ऊंचाई न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है। स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी के बाहरी परत को बनाने में 1,700 टन पीतल का इस्तेमाल हुआ है। मूर्ति की आंतरिक बनावट में कंक्रीट सीमेंट और स्टील का इस्तेमाल हुआ है। मूर्ति के अंदर एक हाई स्पीड एलिवेटर लगाई गई है। इसके जरिए मूर्ति की छाती तक पहुंचा जा सकता है और नर्मदा डैम को ऊंचाई से देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है। इस जगह को टूरिस्ट के लिए आकर्षक बनाने के मकसद से यहां एक थ्री स्टार होटल, एक म्यूजियम और एक ऑडियो विजुअल गैलरी भी है।

Home / Miscellenous India / पुलवामा अटैक: सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी की बढ़ाई गई सुरक्षा, स्‍थानीय एजेंसियां सतर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो