
Passport will be Seized
नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) का कहर पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। पंजाब में भी करीब 66 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में पंजाब सरकार ने उन लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपना है जिन्होंने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई है। सरकार ने विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने वाले लोगों के पासपोर्ट (Passport seized) जब्त करने का फैसला किया है।
मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई। जिसमें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूरे मामले का रिव्यू किया। साथ ही सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सीएम अमरिंदर का कहना है कि इस वक्त वह कोई भी समझौता नहीं करेंगे। अगर कोई शख्स पुलिस या स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाए।
पंजाब में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमृतसर और मोहाली से 3-3 मरीज हैं। जबकि जालंधर, फरीदकोट और पठानकोट से 1-1 मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथपंजाब में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 66 पहुंच गया है।
Updated on:
05 Apr 2020 12:51 pm
Published on:
05 Apr 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
