scriptराहुल गांधी ने केरल में बाढ़ को बताया त्रासदी, मोदी सरकार से की मदद की अपील | Rahul Gandhi calls floods in Kerala a tragedy pleas for help from Modi | Patrika News

राहुल गांधी ने केरल में बाढ़ को बताया त्रासदी, मोदी सरकार से की मदद की अपील

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2019 01:06:17 pm

Submitted by:

Dhirendra

Rahul Gandhi visit: वायनाड के लोगों को दिया सहायता का आश्‍वासन
केंद्र और राज्‍य सरकार से लोगों को राहत मुहैया कराने की अपील की
वायनाड व आसपास के राहत शिविरों का किया दौरा

rahul1
नई दिल्‍ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित संसदीय क्षेत्र वायनाड और आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया। वायनाड के कैथपॉयिल राहत शिविर में लोगों से कहा कि हमने पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम पी विजयन से हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा है।
सीएम पी विजयन ने हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्‍वासन दिया है। मैंने, पीएम नरेंद्र मोदी से भी बाढ़ पीडि़तों की हर संभव सहायता मुहैया कराने की अपील की है।

https://twitter.com/hashtag/KeralaFloods2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
लोगों से किया सहायता का वादा
वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ व भूस्खलन से बेघर हुए लोगों से बातचीत की। उन्‍होंने राज्य और केन्द्र सरकार से केरल बाढ़ प्रभावितों को तुरंत मदद मुहैया कराने का आग्रह किया है।
rahul
राहुल गांधी ने वायनाड के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने के बाद ट्वीटकर बताया कि बाढ़ की स्थिति हृदयविदारक है।
भूतानम में कवालापाड़ा राहत शिविर का दौरा किया।

बता दें कि कवाललापाड़ा में भूस्‍खलन की वजह से कई लोगों की जानें गई और कई लोग अब भी फंसे हुए हैं।
rahul2
मृतकों की संख्‍या बढ़कर हुई 72

बता दें कि केरल में मूसलाधार बारिश का कहर अब भी जारी है। बाढ़, भूस्खलन तथा बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। 58 लोग लापता हैं।
kerala
इसके अलावा प्रदेश के 2.51 लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है। सरकार की ओर से रविवार शाम सात बजे तक जारी रिपोर्टों के अनुसार आठ अगस्त से मलप्पुरम से 23, कोझीकोड़ से 17 और वायनाड से 12 शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 72 हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो