विविध भारत

राहुल गांधी ने देविंदर सिंह मामले की NIA जांच पर सवाल उठाए

NIA कर रही है जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के निलंबित DSP देविंदर सिंह ( Devender Singh ) मामले की जांच
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

नई दिल्लीJan 17, 2020 / 03:42 pm

Kaushlendra Pathak

देविंदर सिंह मामले में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस ( Congress ) नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक ( DSP ) देविंदर सिंह ( Devender Singh ) के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) की जांच पर सवाल उठाए हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ( pm modi ) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और हैशटैग ‘हू वॉन्ट्स टेररिस्ट देविंदर साइलेंस्ड’ पोस्ट किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादी देविंदर सिंह को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है कि मामले की जांच एनआईए करे। उन्होंने कहा कि एनआईए के मुखिया एक और मोदी ( वाई.के. मोदी ) हैं, जिन्होंने गुजरात दंगे और हरेन पांड्या की हत्या की जांच की थी। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि वाई.के. मोदी की देखरेख में मामला खत्म ही समझें। राहुल ने ट्विटर पर हैशटैग कौन चाहता है आतंकी दविंदर को शांत करना और क्यों?? ( हू वॉन्ट्स टेररिस्ट दविंदर साइलेंस्ड एंड व्हाई?? )” लिखा है।
राहुल ने एक दिन पहले गुरुवार को आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किए गए देविंदर सिंह के मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले में निलंबित डिप्टी एसपी की भूमिका पर भी सवाल उठाया था। राहुल ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा था कि डीएसपी देविंदर सिंह ने अपने घर पर उन तीन आतंकवादियों को शरण दी, जिनके हाथ खून से रंगे हैं और उन्हें दिल्ली ले जाते हुए सिंह को पकड़ा गया। उन्होंने आगे कहा कि पूरे मामले की सुनवाई छह महीने के भीतर एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जानी चाहिए और आरोपी के दोषी पाए जाने की स्थिति में राजद्रोह के लिए कठोरतम सजा मिलनी चाहिए।

Home / Miscellenous India / राहुल गांधी ने देविंदर सिंह मामले की NIA जांच पर सवाल उठाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.