scriptPatrikaNews@3PM: CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Rahul masterstroke,Shankar baghela,Hema malini nomination,Aap congress | Patrika News

PatrikaNews@3PM: CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 03:54:18 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी का बड़ा ऐलान
2- दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने AAP से गठबंधन का किया विरोध
3- कांग्रेस राशिद अल्वी ने किया चुनाव लड़ने से इनकार
4- अमित शाह के खिलाफ शंकर सिंह वाघेला को उतार सकती है एनसीपी
5- कांग्रेस नहीं, बीजेपी में शामिल हो सकती हैं सपना चौधरी
 

news hour

PatrikaNews@3PM: CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

देश के सबसे गरीब लोगों को 12 हजार रुपये महीने प्रति महीना देंगे- राहुल गांधी

20 प्रतिशत गरीब परिवारों को मिलेगा फायदा- राहुल गांधी
गरीबों को साल के 72 हजार रुपये साल के देंगे- राहुल गांधी

गरीबी को हिन्दुस्तान तक मिटा देंगे- राहुल गांधी

स्कीम को लागू करने के लिए पर्याप्त पैसा है- राहुल गांधी

हम हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को न्याय देंगे- राहुल गांधी
कांग्रेस न्यूनतम आय योजना शुरू करेगी- राहुल गांधी

2- दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने AAP से गठबंधन का किया विरोध

दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक खत्म
गठबंधन को लेकर राहुल गांधी पर छोड़ा अंतिम फैसला

कांग्रेस नेता राजेश लिलोथिया ने कहा कि हम लोगों ने अपना मत दे दिया है

हम गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं, आज शाम तक गठबंधन को लेकर फैसला होगा
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है
बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हैं

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित गठबंधन से कर चुकी हैं इनकार
3- कांग्रेस राशिद अल्वी ने किया चुनाव लड़ने से इनकार

अल्वी ने सोमवार को कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों की वजह से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

अल्वी ने चुनाव नहीं लड़ने की सूचना पार्टी आलाकमान को भेज दी है
राशिद अल्वी अमरोहा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं

इसके बाद कांग्रेस ने सचिन चौधरी को अमरोहा का नया उम्मीदवार बनाया है

कांग्रेस की पहली सूची में नाम नहीं होने की वजह से राशिद अल्वी नाराज चल रहे थे
राशिद अल्वी का नाम कांग्रेस की की 8वीं सूची में आया था

अमरोहा से भाजपा ने कंवर सिंह तंवर और बसपा ने दानिश अली को मैदान में उतारा

4- अमित शाह के खिलाफ शंकर सिंह वाघेला को उतार सकती है एनसीपी
गुजरात में एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है

शंकर सिंह वाघेला ने ही 1989 में भाजपा को गांधीनगर सीट दिलाई थी

यह बाद में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिल गई थी
इस लोकसभा चुनाव में गांधीनगर सीट से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मैदान में हैं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह भाजपा की जीती हुई सीट है

इससे पहले आडवाणी यहां से जब भी लड़े, उन्होंने जीत हासिल की
इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए अमित शाह भी यहां से जीत की उम्मीद है

5- कांग्रेस नहीं, बीजेपी में शामिल हो सकती हैं सपना चौधरी

ये तस्वीरें रविवार को सपना चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की हैं
कल पीसी करके सपना ने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी ने मानी थी मनोज तिवारी से मिलने की बात

मनोज से मिलने की बाद सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार किया-सूत्र
हालांकि कांग्रेस ने उनके शामिल होने के सबूत भी पेश किए थे

बीजेपी ने सपना चौधरी को अपने खेमे में मिलाने के लिए कई बड़े ऑफर दिए हैं

यही वजह है कि वो आखिरी समय में कांग्रेस ज्वाइन करने से पीछे हट गईं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो