scriptPatrikaNews@2PM: अमेठी की रैली से राहुल का पीएम मोदी पर वार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Rahul on modi,akshay kumar,Rahul reply on sc,Congress candidate | Patrika News

PatrikaNews@2PM: अमेठी की रैली से राहुल का पीएम मोदी पर वार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 22, 2019 01:57:14 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- अमेठी की रैली के राहुल का पीएम मोदी पर वार
2- लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अक्षय कुमार
3- राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया
4- कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट
5- अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव

news of the Hour

PatrikaNews@2PM: अमेठी की रैली के राहुल का पीएम मोदी पर वार, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- अमेठी की रैली के राहुल का पीएम मोदी पर वार

चौकीदार ने 5 साल में चोरों की चौकीदारी की- राहुल गांधी

‘चौकीदार दिनभर झूठ बोलता है, मोदीजी ध्यान रहे रफाल की जांच होगी’
चौकीदार ने गरीबों का पैसा अमीरों की जेब में डाला- राहुल गांधी

‘चौकीदार ने 15 अमीरों को 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपये दिए’

हम 5 करोड़ लोगों को लाखों करोड़ रुपये देंगे- राहुल गांधी
1 साल में खाली पड़ी 22 लाख नौकरियां भरके दूंगा- राहुल गांधी

हिन्दुस्तान में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी- राहुल

2- लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अक्षय कुमार

पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ते हैं अक्षय
नये क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हूं- अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के ट्वीट से लगाई जा रही हैं अटकलें

एक अज्ञात क्षेत्र में कदम रखने जा रहा हूं- अक्षय कुमार

कुछ ऐसा करना है, जो मैंने पहले कभी नहीं किया- अक्षय कुमार
मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं- अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को बीजेपी से मिल सकता है टिकट

3- राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया

राहुल गांधी ने अवमानना मामले में अपने बयान पर खेद जताया
चुनाव प्रचार की उत्तेजना में दिया बयान- राहुल गांधी

चुनाव प्रचार के गर्म माहौल में दिया बयान- राहुल गांधी

गलत आदेश पेश करने का इरादा नहीं था- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चौकीदार चोर है कहा था
बयान को लेकर दिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया था

रफाल पर पुनर्विचार याचिका मंजूर होने के बाद दिया था बयान

4- कांग्रेस ने घोषित किए दिल्ली के 6 कैंडिडेट
शीला दीक्षित और अजय माकन को भी दिया टिकट

चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को मैदान में उतारा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित लड़ेंगी चुनाव

अरविंदर सिंह लवली को ईस्ट दिल्ली से दिया टिकट
नई दिल्ली से अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोथिया को उम्मीदवार बनाया

महाबल मिश्र को वेस्ट दिल्ली से मिला टिकट

5- अमित शाह ने किया साध्वी प्रज्ञा का बचाव
‘साध्वी प्रज्ञा को सिर्फ एक फर्जी केस में फंसाया गया था’

बटला एनकाउंटर पर सोनिया ने बहाए थे आंसू- शाह

‘हिंदू आतंकवाद के नाम पर एक फर्जी केस बनाया गया था’

‘उनके खिलाफ काफी लंबे समय तक अदालतों में केस चला था’
देश की जनता सुरक्षा के मुद्दे पर वोट कर रही है- अमित शाह

नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं- अमित शाह

देश की सुरक्षा पर विपक्ष चुप्पी साधे हुए है- अमित शाह
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो