scriptPatrikaNews@3PM: बिहार के सुपौल से राहुल का मोदी को करारा जवाब, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Rahul on modi,CJI ranjan gogoi,BCCI fine,pm modi,aap congress | Patrika News

PatrikaNews@3PM: बिहार के सुपौल से राहुल का मोदी को करारा जवाब, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2019 02:48:03 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- बिहार के सुपौल से राहुल का मोदी को करारा जवाब
2- सीजेआई रंजन गोगोई ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता को गंभीर खतरा बताया
3- बीसीसीआई लोकपाल ने हार्दिक और राहुल पर जुर्माना लगाया
4- बिहार के अररिया से प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर वार
5- आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
 

news of the Hour

PatrikaNews@3PM: बिहार के सुपौल से राहुल का मोदी को करारा जवाब, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- बिहार के सुपौल से राहुल का मोदी को करारा जवाब

‘प्रधानमंत्री मोदी देश के नहीं अनिल अंबानी के चौकीदार है’

असली चौकीदारों को एक चौकीदार ने बदनाम किया- राहुल

मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिए- राहुल
‘जांच के बाद अनिल अंबानी और मोदी का नाम सामने आएगा’

मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लगाकर अन्याय किया- राहुल गांधी

‘रफाल डील की सच्चाई सामने आएगी, सच्चाई से कोई नहीं बच सकता’
जब चोरों को पैसे दे सकते हैं तो गरीबों को क्यों नहीं- राहुल गांधी

2- सीजेआई रंजन गोगोई ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता को गंभीर खतरा बताया

सुप्रीम कोर्ट में ‘सार्वजनिक महत्व के एक बड़े मामले’ पर विशेष सुनवाई हुई
सीजेआई रंजन गोगोई पर एक महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सुनवाई

कोई बड़ी ताकत CJI के कार्यालय को निष्क्रिय करना चाहती है- सीजेआई रंजन गोगोई

‘अगले हफ्ते कुछ अहम मामलों की होने वाली सुनवाई से मुझे रोकने की कोशिश है’
न्यायपालिका को बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता- सीजेआई रंजन गोगोई

‘चीफ जस्टिस के खिलाफ आरोपों पर एक उचित बेंच (अन्य जजों की बेंच) सुनवाई करेगी’

जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस संजीव खन्ना ने मामले की रिपोर्टिंग में मीडिया से संयम बरतने को कहा
3- बीसीसीआई लोकपाल ने हार्दिक और राहुल पर जुर्माना लगाया

आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए 20-20 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

‘दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपये 10 शहीदों की फैमिली को देंगे’

दोनों खिलाड़ी 10-10 लाख रुपये ब्लाइंड क्रिकेट के लिए देंगे- बीसीसीआई
दोनों खिलाड़ियों को यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी- बीसीसीआई

‘तय समय में राशि नहीं जमा कराने पर दोनों की मैच फीस में से काटी जाएगी राशि’

फिल्म मेकर करण जौहर के टीवी शो में महिलाओं के लिए किए थे आपत्तिजनक कॉमेंट्स
सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की हुई थी कड़ी आलोचना, बाद में किए गए थे सस्पेंड

4- बिहार के अररिया से प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर वार

कुछ लोगों को भारत माता की जय पर दर्द होता है- पीएम मोदी
‘भारत तेरे टुकड़े होंगे बोलने वालों को चोट लगनी चाहिए’

एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों की बोलती बंद हुई- पीएम मोदी

सेवाभाव से ही देश का विकास होता है- पीएम मोदी
एक तरफ वोटभक्ति, दूसरी तरफ देशभक्ति की राजनीति है’

‘कांग्रेस ने हिन्दू से साथ आतंकवाद का शब्द चिपकाया’

सीनाजोरी करने वाला पाकिस्तान अब गुहार लगा रहा है

5- आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
‘दिल्ली की सात सीटों पर 4-3 फॉर्मूला पर AAP से बात चल रही थी’

‘अगर आम आदमी पार्टी इस फॉर्मूला से तैयार है तो कांग्रेस भी तैयार है’

मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
‘दिल्ली में कांग्रेस का एक विधायक नहीं है और कांग्रेस दिल्ली में 3 सीट मांग रही है’

इस लोकसभा, हरियाणा में कांग्रेस सभी सीट हार रही है- AAP

‘कांग्रेस से गठबंधन हो जाए तो हम 10 सीट पर बीजेपी को हरा सकते हैं’
AAP के दोनों नेताओं के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुई है

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो