scriptरेल मंत्री का बड़ा बयान, कहा- सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं की दीवानगी का मतलब देश में बेरोजगारी नहीं | piyush goyal:youth attraction for govt jobs does not mean unemployment | Patrika News

रेल मंत्री का बड़ा बयान, कहा- सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं की दीवानगी का मतलब देश में बेरोजगारी नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2019 01:44:03 pm

Submitted by:

Shivani Singh

पीयूष गोयल ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है तब से अब तक काफी नौकरियां दी गई हैं।

goyal

रेल मंत्री का बड़ा बयान, कहा- सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं की दीवानगी का मतलब देश में बेरोजगारी नहीं

नई दिल्ली। बेरोजगारी पर बोलते हुई रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए आने वाले लाखों आवेदनों का मतलब सिर्फ ये नहीं होता कि देश में बेरोजगारी ही है। सरकारी नौकरी के प्रति युवाओं का आकर्षण भी इसकी मुख्य वजह है। बता दें कि रेल मंत्री गोयल और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सीआईआई के नौकरी एवं आजीविका कार्यक्रम में मौजूद थे। यह बातें गोयल ने वहीं कहीं।

यह भी पढ़ें

शीला दीक्षित के हाथ में आज से कांग्रेस की कमान, तीन सहयोगियों के साथ संभालेंगी दिल्ली का मैदान

रेल मंत्री ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है तब से पांच सालों में काफी नौकरियां दी गई हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि आंकड़ों का संकलन करने वाले स्रोत इसे पकड़ने में असमर्थ रहे हैं। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद मानव संसाधन और विकास मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि ऐसे लाखों लोग हैं जो अपनी पसंद के कारण नौकरी नहीं करना चाहते हैं, उन्हें बेरोजगार नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें

अमर सिंह ने एसपी-बीएसपी गठजोड़ पर बोला हमला, गेस्‍ट हाउस कांड का भूत मायावती का नहीं छोड़ेगा पीछा

वहीं, पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे में कुछ पदों के लिए 1.5 करोड़ लोगों के आवेदन आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आंकड़ों का इस्तेमाल देश में बेरोजगारी के दर को दिखाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसे बेरोजगारी की दर से नहीं बल्कि लोगों को चैन से जीने की भावना से जोड़ कर देखना चाहिए। गोयल ने कहा कि भारत में पारंपरिक रूप से लोगों में सरकारी नौकरियों के प्रति ज्यादा आकर्षण है। लोग सोचते हैं कि अगर उन्हें सरकारी नौकरी मिल जाए तो उन्हें पूरी जिंदगी चैन से कटेगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो