scriptकोरोना काल में रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, एलएचबी कोचों का किया सबसे ज्यादा उत्पादन | Railways created new record in Corona era, LHB coaches produced record | Patrika News

कोरोना काल में रेलवे ने बनाया नया कीर्तिमान, एलएचबी कोचों का किया सबसे ज्यादा उत्पादन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2020 12:08:16 pm

Submitted by:

Dhirendra

कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया नया रिकॉर्ड।
अक्टूबर में सबसे ज्यादा रेल कोच का उत्पादन किया।

rail coach

कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया नया रिकॉर्ड।

नई दिल्ली। वैसे तो कोरोना वायरस महामारी की वजह से हर क्षेत्र में मंदी छाई हुई है, लेकिन भारतीय रेलवे ने इस दौर में भी नया कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया है। जानकारी के मुताबिक कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत पूर्व कोविद-19 के दौरान रिकॉर्ड रेल कोच बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अक्टूबर में सुरक्षित एलएचबी कोचों की उच्चतम उत्पादकता लगभग दोगुना कर दिखाया है।
https://twitter.com/ANI/status/1323138171165532160?ref_src=twsrc%5Etfw
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस अवधि में कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री ने 3.08 कोचों के मुकाबले 5.88 कोच प्रति दिन के हिसाब से बनाए।

बता दें कि कपूरथला रेल कोच फेक्ट्री ने कोरोना के दौरान कोविद—19 आपातकालीन कोच बनाने से लेकर रेलवे की क्षमता बढ़ाने व एलएचबी यानी लिंक हॉफमैन बुश कोच बनाने के क्षेत्र अब तक का सबसे बेहतर काम कर दिखाया है। अक्टूबर मे तो रेल बनाने को लेकर कपूरथला रेल फैक्ट्री ने रिकॉर्ड उत्पादन को अंजाम दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो