scriptउत्तर भारत में तूफान ने मचाई तबाही, कुदरत के कहर में गई 90 लोगों की जान | Rain and thunderstorm killed several people in north india | Patrika News
विविध भारत

उत्तर भारत में तूफान ने मचाई तबाही, कुदरत के कहर में गई 90 लोगों की जान

मौसम ने अचानक करवट बदली और देश के कई हिस्सों में इसका असर देखने को मिला।

नई दिल्लीMay 03, 2018 / 05:05 pm

Kiran Rautela

storm
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से अपनी तपिश से लोगों को तपाने वाली गर्मी में बुधवार को बदलाव आया। मौसम ने अचानक करवट बदली और देश के कई हिस्सों में इसका असर देखने को मिला। देश के उत्तर भारत के इलाकों में अचानक घने बादल छाने लगे और बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। इस बारिश ने गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को तो राहत दी लेकिन देश के कई राज्यों में तबाही को मंजर भी देखने को मिला। कुदरत के इस कहर में अभी तक करीब 90 लोगों की जान चली गई।
दिल्ली-एनसीआर में तूफान का मंजर, देखें वीडियो

इस तबाही ने मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को प्रभावित किया है। जहां कई लोगों के मरने की भी खबर है।

राजस्थान में सबसे ज्यादा बर्बादी
राजस्थान की अगर बात करें तो यहां तेज आंधी के कारण बुधवार को कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों बहुत बर्बादी हुई। बुधवार शाम को आए तेज तूफान के कारण कई मकान, शेड तथा पेड़ गिर गए और कई वाहन आपस में टकरा गए।
पश्चिम बंगाल में चार लोगों की मौत

वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो वहां बिजली और दीवार गिरने की दो चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
शाम को तूफान के बाद अंधेरे में डूबा शहर, बिजली के पोल गिरे, हजारों पक्षियों की मौत

उत्तर प्रदेश में भी भारी तबाही

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बिजनौर में बुधवार को आए आंधी-तूफान में चार लोगों की मौत बताई जा रही है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। रामपुर में एक पेड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। मथुरा में तूफान से कई लोगों के मरने की खबर है। इस कहर से आगरा में 36 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत

देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां भी धूल भरी आंधी के बाद भारी बारिश हुई। जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई और लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने बताया कि शाम को शहर में तेज हवाएं चलीं जिसकी रफ्तार 59 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर भयंकर जाम की स्थिति बन गई।
उत्तराखंड और ओडिशा में भी बरपा कहर

वहीं उत्तराखंड के चमोली में बुधवार शाम बादल फटने से भारी तबाही की खबर है। वहीं बिजली गिरने से ओडिशा में 11 व झारखंड में 3 की मौत बताई जा रही है।

Home / Miscellenous India / उत्तर भारत में तूफान ने मचाई तबाही, कुदरत के कहर में गई 90 लोगों की जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो