विविध भारत

आज फिर CBI के सामने हाजिरी लगाएंगे राजीव कुमार

रविवार को भी सीबीआई ने राजीव कुमार और कुणाल घोष से पूछताछ की थी।

Feb 12, 2019 / 07:41 am

Kapil Tiwari

Rajiv Kumar

नई दिल्ली। शारदा चिटफंड घोटाले में सोमवार को एक बार फिर कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार सीबीआई के सामने पेश हुए। राजीव कुमार के अलावा टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष की भी पेशी हुई। मंगलवार को फिर राजीव कुमार को सीबीआई दफ्तर में हाजिरी लगानी है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजीव कुमार और कुणाल घोष शिलॉन्ग में सीबीआई के दफ्तर में पेश हुए।
कुणाल घोष से भी हुई पूछताछ

सीबीआई ने लगातार तीसरे दिन राजीव कुमार से पूछताछ की है। वहीं कुणाल घोष भी लगातार दूसरे दिन सीबीआई के सामने पेश हुए। जानकारी के मुताबिक, कुणाल घोष सुबह करीब 10 बजे सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जबकि राजीव कुमार उनके एक घंटे बाद पहुंचे।
 

https://twitter.com/ANI/status/1094959415248252928?ref_src=twsrc%5Etfw
कल भी आठ घंटे हुई थी पूछताछ

आपको बता दें कि रविवार को भी सीबीआई ने राजीव कुमार और कुणाल घोष से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने पहले कुमार से अकेले में और फिर घोष के साथ पूछताछ की थी। यह पूछताछ आठ घंटे से अधिक समय तक चली थी।
2013 में गिरफ्तार हुए थे कुणाल घोष

आपको बता दें कि टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष को 2013 में शारदा पौंजी घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 2016 से वह जमानत पर हैं।
– उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सीबीआई दोनों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई के तीन अधिकारियों ने कुमार से शनिवार को शारदा मामले में जरूरी सबूतों से छेड़छाड़ करने में उनकी कथित भूमिका को लेकर करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी। रविवार को कुमार से रोज वैली मामले में भी पूछताछ की गई।

Home / Miscellenous India / आज फिर CBI के सामने हाजिरी लगाएंगे राजीव कुमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.