scriptPatrikaNews@9AM: हिमाचल में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Rajnath singh,amrinder singh,navjot singh siddhu,Sadhvi Pragya apologi | Patrika News

PatrikaNews@9AM: हिमाचल में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2019 09:11:47 am

Submitted by:

mangal yadav

1- हिमाचल में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
2- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान
3- पत्नी नवजोत कौर के दावों पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू
4- गोडसे पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी
5- पीएमओ ने मंत्रालयों और विभागों से मांगा खाली पदों का डेटा
6- तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सामने आ रहे हैं मामले
7- केदारनाथ धाम तक आज से शुरु हुआ हवाई सफर
8- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद
9- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते
10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम

news of the Hour

PatrikaNews@9AM: लालू प्रसाद यादव का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- हिमाचल में बोले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

कांग्रेस की सरकार में कमर तोड़ महंगाई थी- राजनाथ

अटलजी और मोदी जी दोनों ने आर्थिक एमजीएमटी को संभाला और भ्रष्टाचार पर हमला किया

पाकिस्तान की महंगाई दर 10-12% है और भारत 2-3% है – राजनाथ सिंह
2- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान

मुझे भरोसा है कि कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी- सीएम

‘अगर पंजाब में कांग्रेस हारी को इस्तीफा दे दूंगा’

अगर हारे को मैं हार की जिम्मेदारी लूंगा- सीएम
3- पत्नी नवजोत कौर के दावों पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू

कैप्टन अमरिंदर सिंह के कारण नवजोत को टिकट से वंचित कर दिया गया था

सीएम अमरिंदर सिंह ने उनके दावों को खारिज कर दिया था
‘मेरी पत्नी में साहस और नैतिक अधिकार है कि वह कभी झूठ नहीं बोलती’

4- गोडसे पर दिए बयान पर मचे बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांगी

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था
‘सवाल पूछा गया इसलिए उन्होंने ऐसा बोल दिया बाकी वह भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं’

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा जो पार्टी की लाइन है वही उनकी लाइन है

5- पीएमओ ने मंत्रालयों और विभागों से मांगा खाली पदों का डेटा
मोदी सरकार पर लगते रहे हैं रोजगार के क्षेत्र में असफल होने के आरोप

पीएमओ ने 30 अप्रैल 2019 तक खाली पदों के बारे में मांगी है जानकारी

भर्तियों के संबंध में सरकार ने कभी उनसे बात ही नहीं की
6- तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सामने आ रहे हैं मामले

तीन तलाक के मामलों के सामने आने पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

तीन तलाक प्रथा को सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी करार दिया है
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर से 248 मामले सामने आये है

7- केदारनाथ धाम तक आज से शुरु हुआ हवाई सफर

DGCA की मंजूरी के बाद सेवा की शुरुआत
आज केदारनाथ के लिए 5 कंपनियों ने हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की

सुबह 6:30बजे से गुप्तकाशी और अन्य हेलीपैड से धाम के लिए उड़ान भरी

8- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद
CEO ने कर्मचारियों को लिखा खत

गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 8 फीसदी तक टूटा

इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो का परिचालन करती है

9- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते

दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कई प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क बढ़ाया
अमेरिका ने मोबाइल कंपनी हुवेई को प्रतिबंधित कर दिया है

राष्‍ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए दुनिया की सबसे बड़ी हुवेई को प्रतिबंधित किया

10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम
इंडियन पैवेलियन में नज़र आईं कंगना रनौत

आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं

फ्रांस के इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल से शेयर किया है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो