scriptहालात की समीक्षा के लिए राजनाथ सिंह का 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर दौरा | rajnath singh will visit jammu kashmir on 23 october | Patrika News

हालात की समीक्षा के लिए राजनाथ सिंह का 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर दौरा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2018 05:29:48 pm

Submitted by:

Prashant Jha

राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिल सकते हैं।

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह राज्य में, खासकर घाटी और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। दो प्रमुख राजनीतिक दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा बहिष्कृत निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने के बाद एकदिवसीय दौरे पर यहां आ रहे सिंह राज्यपाल सत्यपाल मलिक और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेंगे।इस दौरान वह राजनीतिक दलों के नेताओं और नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिल सकते हैं।

धमाके में हुई मौत

बता दें कि अशांत जम्मू कश्मीर में रविवार को कुलगाम में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं घटनास्थल के पास पांच नागरिकों की मौत हो गई। एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुए हैं। कुलगाम में एनकाउंटर के बाद मुठभेड़ स्थल के पास एक बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें 5 स्थानीय नागरिक की मौत हो गई। इसके अलावा इस ब्लास्ट में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि धमाके में करीब 40 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद अपने बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि लोगों से मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर साइट पर ना जाने की अपील की गई थी, जिसे ना मानकर कई लोग यहां पहुंच गए। इसी बीच यहां ब्लास्ट हुआ, जिसमें नागरिकों की मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो