विविध भारत

जेठमलानी का OROP को समर्थन, जेटली को बताया देश का दुश्मन

वन
रैंक वन पेंशन के समर्थन में आगे आए जेठमलानी, वित्त मंत्री अरुण जेटली को बताया देश का दुश्मन

Aug 31, 2015 / 03:52 pm

सुभेश शर्मा

Ram Jethmalani

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी भी अब वन रैंक वन पेंशन के समर्थन में आ खड़े हुए हैं। जेठमलानी सोमवार को जंतर-मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से मिलने पहुंचे। आपको बता दें कि पूर्व सैनिक करीब पिछले 78 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, वित्तमंत्री आपका और देश का दुश्मन है। वे शायद मेरे खिलाफ कोर्ट भी जा सकते हैं। जेठमलानी ने पूर्व सैनिकों से कहा, “मैं यहां आपका समर्थन करने और आपके मामले में मदद करने आया हूं। मैं बुरी ताकतों से लड़ना चाहता हूं, जोकि हमारे पॉलीटिकल सिस्टम में घुस आई हैं। प्यार और लगाव वापस देने के अलावा मेरे पास जीवन में अब और कोई महत्वाकांक्षा नहीं बची है। दुर्भाग्यपूर्ण है राजनेताओं ने पूरे देश को नीचा दिखाया है।”

Home / Miscellenous India / जेठमलानी का OROP को समर्थन, जेटली को बताया देश का दुश्मन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.