scriptकनाडा में अय्याशी करने की तैयारी में था राम रहीम, खरीदने वाला था प्राइवेट जेट और एयरपोर्ट | Ram Rahim was supposed to buy airport in Canada | Patrika News

कनाडा में अय्याशी करने की तैयारी में था राम रहीम, खरीदने वाला था प्राइवेट जेट और एयरपोर्ट

Published: Sep 15, 2017 09:59:46 am

Submitted by:

Chandra Prakash

राम रहीम देश में डेरों के बदौलत अथाह धन इकट्ठा करने के बाद कनाडा में अपने लिए एक एयरपोर्ट खरीदने की फिराक में था।

Ram Rahim
नई दिल्ली। बलात्कारी राम रहीम को सजा से पहले इस बात का अंदेशा हो चुका था कि उसकी बाकी जिंदगी जेल में गुजरने वाली है। सूत्र बताते हैं कि राम रहीम देश में डेरों के बदौलत अथाह धन इकट्ठा करने के बाद कनाडा में अपने लिए एक एयरपोर्ट खरीदने की फिराक में था। एयरपोर्ट और हैंगर खरीदने के लिए राम रहीम की कनाडा में डेरा प्रमुख के जरिए सरकार के बात चल रही थी लेकिन इसी बीच कोर्ट द्वारा उसे जेल भेजे जाने से उसकी तैयारी धरी की धरी रह गई।
बड़ा खुलासा: राम रहीम ने हनीप्रीत की शादी तो करवाई लेकिन नहीं मनाने दी सुहागरात

जेट उडाने के लिए लाइसेंस जारी हो चुका था
राम रहीम के लिए कनाडा में एक प्राइवेट जेट, एयरपोर्ट का इंतजाम शुरु हो चुका था। कनाडा में राम रहीम के प्राइवेट जेट को उड़ाने के लिए भी डेरे सबसे खास शख्स की बेटी ट्रेनिंग ले रही थी। यही नहीं उसने जेट उड़ाने के लिए लाइसेंस भी ले लिया था।
Ram Rahim
एयरपोर्ट के लिए मुंहमांगी कीमत दे रहा था राम रहीम
कनाडा के नॉर्थ सैनिच एयरपोर्ट, फ्रेजर लेक एयरपोर्ट और फ्रेजर लेक वाटर एयरोड्रम में से किसी एक पर हैंगर या फिर एक बड़ा एयरस्प्रिट खरीदने वाले थे। अंधभक्तों से धन उगाही करने वाले राम रहीम के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी, लिहाजा वो एयरपोर्ट के लिए मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार था।
एक और खुलासा: राम रहीम के रेप से बचने के लिए पीरियड्स का बहाना बनाती थीं साध्वियां!


कनाडा में अय्याशी की पूरी तैयारी थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में रहने वाले राम रहीम के अनुयायियों को ऐसा बताया गया था कि गुरमीत राम रहीम अब कनाडा में ही रहेंगे। राम रहीम के अय्याशी के लिए कनाडा स्थित डेरा में भी अब काम शुरु होने वाला था। राम रहीम को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए डेरा में कुछ बदलाव करवाया जा रहा था।
Ram Rahim
20 साल की सजा काट रहा है राम रहीम
राम रहीम को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई अदालत ने बलात्कार के केस में दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी। राम रहीम के जेल जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में बड़े पैमाने पर हिंसा फैली थी। इस हिंसा में 38 से ज्यादा लोग मारे गए थे जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो