कल पायल घोष को दिलाई RPI की सदस्यता, आज कोरोना पॉजिटिव निकले रामदास अठावले
- RPI अध्यक्ष रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव
- सोमवार को एक्ट्रेस पायल घोष को दिलाई थी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता

नई दिल्ली। एक तरफ देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। वहीं, दूसरी सियासी पारा भी गर्म है। लेकिन, महाराष्ट्र में दोनों का सियासी कॉम्बो देखने को मिला है। दरअसल, सोमवार को एक्ट्रेस पायल घोष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल हुई थीं। पार्टी के मुखिया रामदास अठावले ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। वहीं, आज अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव
RPI के अध्यक्ष रामदास अठावले की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जब अठावले ने कार्यक्रम में पायल घोष को पार्टी की सदस्यता दिलाई, उसके बाद उन्हें बदन दर्द और कफ की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। वहीं, मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब सवाल ये उठ रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोग क्वारंटाइन होते हैं या नहीं। क्योंकि, इस मामले पर पायल घोष की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है। इस कार्यक्रम में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकार पायल घोष अचानक सुर्खियों में आई थीं और अब उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी RPI के साथ शुरू की है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi