scriptMotivational: टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर राशिद खान का लक्ष्य, 10 साल में बनेंगे बेहतरीन बल्लेबाज | Rashid Khan says that he will for only for 10 years | Patrika News

Motivational: टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर राशिद खान का लक्ष्य, 10 साल में बनेंगे बेहतरीन बल्लेबाज

locationनई दिल्लीPublished: Dec 28, 2020 10:51:52 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

अफगानिस्तान के 22 वर्षीय स्पिनर राशिद खान इन दिनों सुर्खियों में हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वे सबसे अधिक 89 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

Rashid Khan

राशिद खान।

नई दिल्ली। किक्रेट की दुनिया में अफगानिस्तान के 22 वर्षीय स्पिनर राशिद खान इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते एक दशक में 12.62 की औसत से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वे सबसे अधिक 89 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
सरकार ने फिर से किसानों को बातचीत के लिए बुलाया, 30 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी बैठक

अफगानिस्तान जैसे उभरते हुए देश के खिलाड़ी होने के नाते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का खिताब उनके नाम है। यह उनकी महान उपलब्धि है। इस उम्र में वे अपने लक्ष्य के प्रति काफी केंद्रित हैं। उन्होंने अभी से तय कर लिया है कि वे कितना खेलेंगे। इसके लिए वे कड़ी मेहनत के लिए तैयार हैं।
मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं

स्पिनर राशिद खान के अनुसार कई पारी में उन्होंने तीन बार चार या इससे अधिक विकेट लिए हैं। आईसीसी के ट्विटर पेज पर पोस्ट वीडियों में राशिद का कहना है कि इस पुरस्कार के बाद मेरे पास कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं। उनका कहना है कि अफगानिस्तान के किसी खिलाड़ी के लिए यह पुरस्कार हासिल करना एक विशेष लम्हा है, मेरे देश और मेरे प्रशंसकों के लिए।’
मेरा लक्ष्य 10 साल और खेलने का है

राशिद ने कहा कि आगामी वर्षों में अब उनका ध्यान अपने बल्लेबाजी कौशल को सुधारने पर रहेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं पांच साल खेल चुका हूं और मेरा लक्ष्य 10 साल और खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने का है। मैं गेंदबाजी में अच्छा कर रहा हूं और आगामी वर्षों में मैं बल्ले से भी योगदान देने पर ध्यान लगाऊंगा।’
अगले तीन से चार दिनों में और बढ़ेगी ठंड, तीन से पांच डिग्री गिरेगा तापमान

टी-20 क्रिकेट में कई यादगार पल हैं

राशिद ने कुछ यादगार प्रदर्शन के बारे में बताया कि टी-20 क्रिकेट में उनके पास कई यादगार पल हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ छह रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। इसमें चार गेंद में चार विकेट भी शामिल हैं। यह उनके लिए एक यादगार प्रदर्शन था।
विश्वकप के प्रदर्शन को नहीं भूल सकता

उन्होंने बताया कि वे 2016 में टी-20 विश्व कप के अपने प्रदर्शन को नहीं भूल सकते हैं। इस दौरान उन्हें सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरा स्थान मिला था। उस समय चैंपियन बने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी यादगार था। राशिद कहा ‘ मैच में दो विकेट चटकाए और विश्व कप में मार्लन सैमुअल्स का विकेट मेरा सर्वश्रेष्ठ विकेट था।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो