scriptकेंद्र ने बनाया नया नियम- तीन माह अनाज नहीं लेने पर रद्द होगा राशन कार्ड | Ration card will be canceled for not taking food grains for three months | Patrika News

केंद्र ने बनाया नया नियम- तीन माह अनाज नहीं लेने पर रद्द होगा राशन कार्ड

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2020 10:46:28 pm

Submitted by:

Mohit sharma

राशन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार ने बनाया नया नियम
अगर तीन महीने तक नहीं किया इस्तेमाल तो होगा रद्द

photo_2020-12-14_22-19-35.jpg

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के नए नियम के मुताबिक अगर तीन महीने तक राशन कार्ड ( Ration card ) का इस्तेमाल अनाज या दूसरे खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए नहीं किया जाता है, तो कोर्ड को रद्द किया जा सकता है। सरकार ने इस साल 1 जून से ‘एक देश एक राशन कार्ड’ ( One country one ration card ) योजना लागू की थी। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना काल ( Coronavirus Crisis ) के दौरान देश में कोई भूखा नहीं रहे।

Farm Laws: सरकार के समर्थन में आए किसानों ने नये कानूनों को बताया ऐतिहासिक कदम

नया नियम जारी करने के पीछे यह विचार

नया नियम जारी करने के पीछे यह विचार है कि जो तीन महीने तक राशन कार्ड से अनाज नहीं खरीदता है, वह सरकार की मदद के बगैर खाद्यान्न का बंदोबस्त करने में समर्थ है। यानी राशन कार्ड को बनाए रखने के लिए हर तीन महीने में राशन की दुकान से खरीद करना जरूरी है।

Farmer Protest: राकेश टिकैत ने किसानों के आंदोलन को बताया सफल, जानिए क्या होगा अगला कदम?

दो राज्यों ने शुरू किया अमल
केंद्र के नए नियम पर बिहार और मध्य प्रदेश ने अमल शुरू कर दिया है, जबकि उत्तर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस बारे में जिलों से रिपोर्ट मंगवाई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y1gil
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो