scriptRam Mandir Ayodhya : केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संविधान की मूल भावना को किया याद, साझा की खास तस्वीर | Ravi Shankar Prasad share picture on the Occasion Ram Mandir Bhoomi Pujan Ceremony | Patrika News

Ram Mandir Ayodhya : केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संविधान की मूल भावना को किया याद, साझा की खास तस्वीर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 05, 2020 06:11:53 pm

Ram Mandir Bhoomi Pujan के मौके पर Union Law Minister Ravi Shankar Prasad ने किया Tweet
केंद्रीय मंत्री ने संविधान का मूल भावना को किया याद और साजा की खास तस्वीर
इस तस्वीर में भगवान राम, सीता और भाई लक्ष्मण के साथ लंका विजय कर अयोध्या लौट रहे हैं

Union Law Minister Ravi Shankar Prasad

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था। राम मंदिर निर्माण ( Ram Mandir Bhoomi Pujan Ceremony ) की नींव पड़ गई है। अयोध्या में हुआ भव्य भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने खुद इस सपने को साकार किया। इस ऐतिहासिक पल का पूरा देश गवाह बना,जब पीएम मोदी 32 सेकंड के अभीजीत मूहुर्त में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी। देशभर में रामभक्तों की ओर से भेजी शिलाओं में से नौ शिलाओं को इस नींव में रखा गया।
राम मंदिर भूमि भूजन समारोह के इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ( Ravi Shankar Prasad )ने एक खास तस्वीर को साझा किया। कानून मंत्री ने इस तस्वीर के जरिए संविधान ( Constitution ) की मूल भावना को याद किया। आईए जानते हैं क्या थी तस्वीर और क्या है इसकी खासियत।
करोड़ों देशवासियों के साथ-साथ केंद्रीय कानून ( Union Law Minister ) मंत्री रवि शंकर प्रसाद के लिए भी 5 अगस्त का दिन काफी अहम था। साल दर साल निचली अदालतों से लेकर सर्वोच्च अदालत तक कानून मंत्री बनने से पहले रवि शंकर प्रसाद इस मुद्दे पर राम जन्मभूमि न्यास का पक्ष कोर्ट में रखते रहे।
इस ऐतिहासिक पल पर कानून मंत्री ने ट्वीट के जरिए एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में उन्होंने संविधान के उस हिस्से की फोटो शेयर की जिसमें भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ लंका विजय और वनवास खत्म कर लौट रहे हैं।
यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है, ये स्केच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ।’
राम रंग में रंगे पीएम मोदी, तस्वीरों में देखें प्रधानमंत्री का अलग अंदाज

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी पहुंचे। यहां दर्शन करने के बाद पीएम मोदी रामलला के दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने साष्टांग दंडवत किया। इसके बाद शुरू हुई राम मंदिर भूमि पूजन की विधि। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसके जरिए करोड़ो देशवासी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो