scriptउर्जित पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने की उनके काम की प्रशंसा, विपक्ष ने उठाए सवाल | RBI Governor Urjit Patel resigned pm modi and some leaders reactions | Patrika News

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने की उनके काम की प्रशंसा, विपक्ष ने उठाए सवाल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2018 06:51:14 pm

Submitted by:

Prashant Jha

गौरतलब है कि कई दिनों से सरकार और आरबीआई के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी। उर्जित पटेल के इस्तीफे पर सवाल उठने लगे हैं।

urjit patel

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने की उनके काम की प्रशंसा, विपक्ष ने उठाए सवाल

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उर्जित पटेल ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताया है। वहीं उर्जित पटेल के इस्तीफे पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम ने ट्वीट में कहा कि वे मैक्रो-इकोनॉमिक मुद्दों की गहरी और अच्छी समझ रखने वाले अर्थशास्त्री हैं। उर्जित पटेल अस्त-व्यस्त बैंकिंग सिस्टम को बेहतर करने का काम किया है। वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में लगभग 6 वर्षों तक उप गवर्नर और गवर्नर के रूप में रहे हैं। वो एक शानदार विरासत छोड़कर जा रहे हैं। हम उनके बेहतर कार्यों को हमेशा याद करेंगे।

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1072104938908508161?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi/status/1072105285303492614?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कहा कि हमें खुशी है कि उनके साथ काम करने का मौका मिला। यह मेरे लिए खुशी की बात है। और उनकी विद्वता का लाभान्वित हुआ। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

 

https://twitter.com/arunjaitley/status/1072103484642783233?ref_src=twsrc%5Etfw
स्वामी ने पटेल के इस्तीफे पर उठाए सवाल

वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर कहा कि उनका इस्तीफा हमारी अर्थव्यवस्था, आरबीआई और सरकार के लिए ठीक नहीं है। उन्हें कम से कम जुलाई तक रहना चाहिए, जब तक कि अगली सरकार सत्ता में न आ जाए। प्रधान मंत्री को उन्हें फोन करना चाहिए और उनके कारणों का पता कर उन्हें रोकना चाहिए।
https://twitter.com/ANI/status/1072101649643003905?ref_src=twsrc%5Etfw
कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

आरबीआई के गवर्नर के रूप में उर्जित पटेल के इस्तीफे पर अहमद पटेल ने कहा कि जिस तरह से भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है, वह भारत की मौद्रिक और बैंकिंग प्रणाली पर हमला है। देश की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता दांव पर है। गौरतलब है कि सरकार और आरबीआई के बीच पिछले कुछ समय से टकराव की स्थिति बनी हुई है।
https://twitter.com/ANI/status/1072103356586475520?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो