दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर उड़ान भरने का कीर्तिमान रचा, उड्डयन मंत्री ने खुशी जाहिर की
Highlights
- अमरीका के सैन फ्रांसिस्को शहर से उड़ान भरने के बाद यह टीम नॉर्थ पोल से होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई।
- इस दौरान करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

नई दिल्ली। एअर इंडिया (Air India) की महिला पायलटों की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव (नॉर्थ पोल) पर उड़ान भरने का कीर्तिमान रच डाला है। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने खुशी जाहिर की है।
Happy that pilots in our all-women flight made country proud. I send them congratulations. So happy that the record has been set by our women pilots: Civil Aviation Minister HS Puri on 4 women pilots flying Air India's longest direct route flight from San Francisco to Bengaluru pic.twitter.com/OgbDIkzTjO
— ANI (@ANI) January 11, 2021
उन्होंने कहा कि हमारी सभी महिलाओं की उड़ान में पायलटों ने देश को गौरवान्वित किया। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे इतनी खुशी हो रही है कि यह रिकॉर्ड हमारी महिला पायलटों द्वारा बनाया गया है।
अमरीका के सैन फ्रांसिस्को शहर से उड़ान भरने के बाद यह टीम नॉर्थ पोल से होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई है। इस दौरान करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा। लोकेशन की जानकारी खुद एयर इंडिया अपने ट्विटर हैंडल से समय-समय पर दे रहा था। गौरतलब है कि कैप्टन जोया अग्रवाल इस ऐतिहासिक उड़ान का नेतृत्व कर रही हैं। को-पायलट के तौर पर जोया के साथ कैप्टन पापागरी तनमई, कैप्टन शिवानी और कैप्टन आकांक्षा सोनवरे हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi